Advertisement

पैसों के विवाद में थाईलैंड की युवती को होटल में मारी थी गोली... एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ा मामला, जांच में खुला राज

राजस्थान के उदयपुर में एक होटल के कमरे में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद एक युवक ने थाईलैंड से आई विदेशी युवती को गोली मार दी थी. युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. पुलिस जांच में यह घटना एक एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी बताई जा रही है. इस मामले में शामिल चार आरोपियों की तलाश जारी है.

थाईलैंड की युवती से होटल में हुआ था विवाद. (AI Generated Image) थाईलैंड की युवती से होटल में हुआ था विवाद. (AI Generated Image)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में एक होटल में पैसों को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक ने विदेशी लड़की को गोली मार दी थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती का इलाज हुआ. इस मामले में पता चला है कि यह घटना शहर में चल रही एस्कॉर्ट सर्विस (escort service) से जुड़ी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चार दोस्तों ने टूरिस्ट वीजा पर भारत आई लड़की को होटल के कमरे में किसी अन्य व्यक्ति के जरिए बुलाया था, मगर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और युवक ने गोली चला दी. गोली युवती के बाएं हाथ के नीचे पसलियों में लगी है.

आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ लहूलुहान हालत में युवती को प्राइवेट अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें नजर आया कि स्ट्रेचर पर युवती को छोड़कर युवक भाग गए.

दरअसल, यह घटना शनिवार की सुबह करीब 4 बजे की है. यहां पैसिफिक हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर तड़के 4:15 बजे गेट के सामने आकर एक कार रुकती है. इसके बाद कार में से उतरकर एक युवक भागता हुआ इमरजेंसी का गेट खोलता है और अंदर से एक अटेंडेंट को स्ट्रैचर के साथ लेकर बाहर आता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओला कैब में विदेशी युवती से छेड़छाड़, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी ड्राइवर

इतने में अस्पताल का गार्ड भी आ जाता है और उन्हें कार को ठीक गेट पर लाने को कहता है. इसके बाद वे कार को इमरजेंसी गेट के बाहर लेकर आते हैं और युवती को भी उतारते हैं, लेकिन स्ट्रैचर पर डालकर 2 मिनट बाद ही कार लेकर फरार हो जाते हैं. इस दौरान डॉक्टरों ने लंबे ऑपरेशन के बाद युवती की पसलियों में फंसी गोली को निकाल दिया. 

उदयपुर SP योगेश गोयल ने बताया कि घायल युवती के बयान दर्ज किए गए तो सामने आया कि वो थाईलैंड की रहने वाली है. वह अपनी फ्रेंड के साथ टूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई थी. यहां 4 युवकों के साथ होटल में दोनों फ्रेंड्स रुकी थीं. एक युवक ने एक ने युवती को 7 किलोमीटर दूर एक होटल में बुलाया था. उसके लिए कैब भी बुक की थी.

पुलिस ने कैब ड्राइवर की पहचान करके उससे पूछताछ की तो सामने आया कि होटल के कमरे में युवती के साथ अन्य लड़के भी थे और कैब को युवती ने नहीं, बल्कि किसी युवक ने बुक करवाया था. अब तक की पूछताछ में युवती के एस्कॉर्ट सर्विस में लिप्त होने की बात सामने आई है. किसी बात को लेकर होटल के कमरे में हुए विवाद के बाद गोली चल गई. गोली चलाने के मामले में राहुल गुर्जर के अलावा ध्रुव सुवालका, अक्षय और एक अन्य का नाम सामने आया है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement