Advertisement

Rajasthan: 4 बदमाशों ने रुकवाई कार... कनपटी पर बंदूक लगाकर लूटे रुपये, 20 घंटे में पुलिस ने किया अरेस्ट

गंगापुर सिटी में कोतवाली थाना क्षेत्र के बाइपास सड़क मार्ग स्थित कान्हा गौशाला के पास गुरुवार 22 फरवरी देर शाम को चार बदमाशों ने एक कार को रुकवाया. चालक सहित एक अन्य के साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर उनसे पैसे छीनकर फरार हो गए. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने महज 20 घंटे में चारों आरोपियों को दबोच लिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • गंगापुर सिटी ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

बाइक सवार चार बदमाशों ने एक कार को रुकवाया. ड्राइवर सहित एक अन्य के साथ पहले मारपीट की फिर कनपटी पर पिस्टल लगाकर उनसे दो हजार रुपए छीनकर फरार हो गए. राजस्थान के गंगापुर सिटी में कोतवाली थाना क्षेत्र के बाइपास सड़क मार्ग स्थित कान्हा गौशाला के पास गुरुवार 22 फरवरी देर शाम को इस वारदात को अंजाम दिया गया था. 

Advertisement

मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने महज 20 घंटे में चारों आरोपियों को दबोच लिया गया. एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर के निर्देशानुसार गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में और कोतवाली थाना प्रभारी देरावर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. 

यह भी पढ़ें- हिंदू छात्रा के धर्म कॉलम में लिखा मुस्लिम, दो टीचर सस्पेंड, शिक्षा मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई होगी

चारों आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट 

जांच अधिकारी रामराज ने टीम के साथ मिलकर मारपीट और रुपये छीनने एवं आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर बिछोछ थाना बाटोदा के रहने वाले आरोपी सुनील कुमार मीणा, नारोलीडांग सपोटरा के रहने वाले मोहर सिंह पुत्र पृथ्वी माली, नारोली डांग के रहने वाले अंकुश उर्फ मक्खन और नारोली डांग के रहने वाले चेतराम को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल चारों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. 

Advertisement

शराब पीने के लिए रुपये मांग रहे थे आरोपी  

करौली के रहने वाले पीड़ित पुष्पेंद्र शर्मा ने कोतवाली थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह 22 फरवरी को कार से अपने साथी सुनील के साथ कान्हा गौशाला गंगापुर सिटी जा रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार 4 व्यक्तियों ने उनकी कार को रुकवाया. गाड़ी को रुकवाते ही उन्होंने शराब के लिए रुपए मांगे.

... फिर मारपीट के बाद आरोपियों ने की लूट 

रुपए देने से मना करने पर बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी. मेरे दोस्त सुनील के साथ मारपीट और गाली-गलौच किया. इसके बाद मेरी जेब से दो हजार रुपए लूटकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि मोहर सिंह, मक्खन, चेतराम और सुनील ने मेरे साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गंगापुर सिटी थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इनपुट- मनोहर गुप्ता 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement