Advertisement

राजस्थान: पाली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, चार पुलिसकर्मी घायल

हादसा एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ जिसमें पुलिस की बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. पाली जिले के बाली में वसुंधरा राजे केबीनेट मंत्री ओटाराम देवासी के माता के निधन पर सांत्वना देने गई थी.

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के क़ाफ़िले की पुलिस गाड़ी पलटने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ. 

यह एक्सीडेंट एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ जिसमें पुलिस की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. पाली जिले के बाली में वसुंधरा राजे कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी के माता के निधन पर सांत्वना देने गई हुईं थी.

Advertisement

वहां पर महादेव होटल के पास वसुंधरा को एस्कॉट कर रही पुलिस वाहन पलट गया. वसुंधरा राजे ने तुरंत उतरकर घायल  पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस से बाली अस्पताल भिजवाया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें: 'लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं...', छलका राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दर्द

इससे पहले सीएम भजनलाल भी मुंडारा गांव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर पहुंचे थे और उनकी मां के निधन पर शोक जताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement