Advertisement

चूरू: 6 शातिर चोर गिरफ्तार, लंबे समय से दे रहे थे चोरी की घटनाओं अंजाम

राजस्थान के चूरू से पुलिस ने गत दिनों हुई चोरी व छीना झपटी की वारदात करने वाले बदमाशों को पकड़े में सफलता हासिल की. थाना बीदासर ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी प्रहलाद राय ने बताया कि एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर एसएचओ जगदीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

राजस्थान के चूरू से लगातार चोरी के कई मामले सामने आ रहे थे. जिसके चलते आम लोगों में दहशत का माहौल था. पुलिस को लगातार चोरी की घटनाओं से अवगत कराया जा रहा था. बिदासर, छापर, सुजानगढ़ में बीते दिनों दर्जनभर से अधिक चोरी के कारण खौफ का माहौल बना हुआ था.

पुलिस ने गत दिनों हुई चोरी व छीना झपटी की वारदात करने वाले बदमाशों को पकड़े में सफलता हासिल की. थाना बीदासर ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी प्रहलाद राय ने बताया कि एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर एसएचओ जगदीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. 

Advertisement

पुलिस ने 6 शातिर चोर पकड़े

पुलिस ने धनराज मेघवाल (20), रूपाराम मेघवाल (20), पवन बिजारणिया (19), शिव प्रसाद उर्फ गोरू सोनी (23) निवासी सुजानगढ़, परमेश्वर मेघवाल (24) निवासी अमृतवासी हाल घावरिया श्रीडूंगरगढ़, श्रवण मेघवाल (25) निवासी राजलदेसर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासलि की. 

लंबे समय से दे रहे थे चोरी की वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं. कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, साइबर सेल चूरू के भागीरथ, रूपाराम, लीलाधर शर्मा की अहम भूमिका रही. पुलिस का कहना है आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement