Advertisement

बॉयफ्रेंड के साथ रात में श्मशान क्यों जाती थी ये लड़की...! नशे की लत में दिनभर करती थी ये काम

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ रात को श्मशान चली जाती थी. पुलिस का कहना है कि लड़की और उसका बॉयफ्रेंड दिन में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार. (Representational image) बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार. (Representational image)
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

जयपुर (Jaipur) में एक ऐसा कपल सामने आया है, जो दिनभर बाइक पर घूमकर स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था और रात को श्मशान चला जाता था. पुलिस का कहना है कि नशे की लत को पूरा करने के लिए लड़की और लड़का दोनों वारदातों को अंजाम देते थे. बॉयफ्रेंड (Boyfriend) बाइक चलाता था और लड़की बाइक के पीछे बैठकर राहगीरों पर झपट्टा मारती थी. सोने की चेन हो या फिर अन्य कोई सामान, छीनकर बेच देते थे, फिर स्मैक का नशा करते थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. इन दोनों ने नशे में कितनी वारदातें कीं, इसका भी होश नहीं है. शिप्रापथ थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरुण उर्फ काकू और उसकी दोस्त कोमल मौर्या जयपुर शहर में चैन स्नैचिंग, लूट और चोरी करते थे.

ये दोनों फरार चल रहे थे. हाल ही में इन दोनों ने 7 जुलाई को मानसरोवर में विमला नाम की महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी थी. जब घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इनकी पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से हुई ये छोटी सी भूल तो गर्लफ्रेंड ने कानूनी लफड़े में घसीटा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों मिलकर वारदातें करते थे. पिछले 6 महीने में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये दोनों राह चलती बुजुर्ग महिलाओं और सूने मकानों को निशाना बनाते थे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़की कोमल मौर्या की कुछ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ अनबन के बाद वो पति को छोड़कर जयपुर शिफ्ट हो गई. यहां एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करते करते उसे स्मैक की लत लग गई.

नशे की वजह से लड़की को पार्लर से निकाला

स्मैक की आदी हो चुकी कोमल को पार्लर से निकाल दिया गया तो वो बेरोजगार हो गई. इसके बाद एक साल पहले स्मैक के ठिकाने पर उसकी अरुण से दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया. नशे की लत के चलते अरुण को भी उसके परिजनों ने घर से बेदखल कर दिया.

ऐसे में नशे की पुड़िया के लिए अरुण और कोमल ने क्राइम का रास्ता अपनाया. दोनों सुबह जल्दी बाइक पर निकल पड़ते थे. वारदात के लिए प्रेमी अरुण बाइक चलाता था और कोमल पीछे बैठकर मौका पाकर मॉर्निग वॉक पर निकली महिलाओं की चेन तोड़ लेती थी. इसके बाद लूट के सामान को बेच देते थे और नशे की पुड़िया खरीदते थे. अरुण और कोमल नशे में धुत होकर कभी श्मशान घाट तो कभी फुटपाथ पर रात गुजारते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement