Advertisement

लॉरेंस के नाम पर धमकी भरे कॉल... राजस्थान के व्यापारियों से मांग रहे करोड़ों की फिरौती, दहशत में लोग

राजस्थान की मार्बल सिटी किशनगढ़ में व्यापारियों को विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल और वॉट्सएप पर वॉइस कॉल आ रहे हैं. इन कॉल्स में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का नाम लेकर फिरौती मांगी जा रही है. हाल ही में हमीर कॉलोनी के उद्योगपति और प्रॉपर्टी कारोबारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई. पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी है.

लॉरेंस के नाम पर आ रहे धमकी भरे कॉल. (Representational image) लॉरेंस के नाम पर आ रहे धमकी भरे कॉल. (Representational image)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

राजस्थान के मार्बल सिटी किशनगढ़ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्यापारियों के पास धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इससे लोगों में दहशत है. व्यापारियों के पास इस तरह के फोन कॉल कुछ दिनों से विदेशी नंबरों से आ रहे हैं. इनमें वॉइस कॉल और वॉट्सएप कॉल पर धमकियां मिल रही हैं. पुलिस साइबर टीम की मदद इस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ के हमीर कॉलोनी के रहने वाले उद्योगपति पूर्व उप सभापति प्रदीप चौधरी के पास भी धमकी भरा कॉल आया है. बदमाशों ने वर्चुअल नंबरों से प्रॉपर्टी कारोबारी प्रदीप चौधरी को कॉल किया और 2 करोड़ की फिरौती मांगी है.

प्रदीप चौधरी के पास पहले रोहित गोदारा के नाम से फोन आया तो चौधरी ने कॉल कट कर दिया, कुछ देर बाद वॉट्सएप पर वॉयस नोट मिला, जिसमें कहा गया कि मैं रोहित गोदारा का गुर्गा वीरेंद्र चारण बोल रहा हूं. आगे कहा गया कि 2 दिन में मान जाना, नहीं तो बड़े झटके के लिए तैयार रहना.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर की धमकी, सांसद की चुनौती और लठ... सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी के बीच पप्पू यादव कैसे आ गए?

अचानक इस तरह की धमकियां मिलने के बाद प्रॉपर्टी डीलर उद्योगपति प्रदीप चौधरी ने गांधीनगर थाने में पुलिस से शिकायत की. प्रदीप चौधरी ने शिकायत में कहा है कि 7 नवंबर को 8 बजे फोन पर +1 (330)413511 नंबर से कॉल आया. फोन उठाते ही सामने से आवाज आई कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं. इस पर मैंने फोन काट दिया. इसके बाद इसी नंबर से तीन चार बार और फोन आए, जिसे रिसीव नहीं किया. कुछ मिनट बाद वॉट्सएप पर दो वॉयस नोट आए, जिसमें सामने वाले ने खुद को रोहित गोदारा का गुर्गा वीरेंद्र चारण बताया.

Advertisement

वॉयस नोट में कहा गया कि प्रदीप क्या हाल-चाल है रोहित गोदारा बोल रहा हूं. लॉरेंस बिश्नोई के यहां से यह तो मेरे भाई ने तुझे प्यार से फोन किया है. भाईचारे में तू इसे फोन कर लेना, मैं तेरे बारे में ए टू जेड जानता हूं. बिजनेसमैन है ना, लेकिन भाईचारे के नाते फोन किया है, फोन नहीं उठा रहा, तेरे बारे में सब जानते हैं. दो दिन में तेरा रिप्लाई आता है तो ठीक है, नहीं तो तैयार रहना, तुझे झटका देंगे. यह बातें वॉयस नोट में कही गईं.

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक मार्बल व्यवसायी को भी गैंग के नाम से फिरौती के लिए धमकी मिली थी. पुलिस और साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है. सीओ सिटी ने कहा कि यह वाकई में किसी गैंग का काम है या कोई बदमाश इस तरह की धमकियां देकर पैसा ऐंठना चाहता है, पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement