Advertisement

उदयपुर: कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी गौस, अत्तारी और बाबला को NIA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

उदयपुर में 28 जून को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी. बताया गया कि कन्हैया लाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.

kanhiya lal murder case kanhiya lal murder case
शरत कुमार/देव अंकुर
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 28 जून को हुई थी कन्हैया लाल की हत्या
  • भरतपुर में भी दो लोगों को मिली थी धमकी

उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड (kanhiyalal tailor murder case) मामले में गिरफ्तार मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शनिवार को तीनों आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद तीनों को अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल लेकर जाया जा रहा है. 

बता दें कि उदयपुर में 28 जून की दोपहर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी. बताया गया कि कन्हैया लाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी थी. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से अरेस्ट कर लिया था और राजस्थान सरकार की ओर से एसआईटी का गठन भी किया गया था. हालांकि बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी थी. हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 जून को ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा. 

भरतपुर में भी दो लोगों को मिली थी धमकी 

कन्हैया लाल की हत्या के बाद भरतपुर में भी दो लोगों को 10 दिन के अंदर सिर तन से जुदा करने की धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी. महारानी श्री जया कॉलेज परिसर के अंदर स्थित हनुमानजी मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी मिली थी. हाथ से लिखी हुई चिट्ठी मंदिर परिसर में चिपका दी गई थी. चिट्ठी में लिखा गया था कि तेरे लिए 10 दिन का टाइम है नहीं तो तेरी मृत्यु निश्चित है, जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल का हाल हुआ था, वैसा ही तेरे साथ होगा, हम तेरा नाम नहीं जानते हैं लेकिन तेरा चेहरा देख लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement