Advertisement

तीन दोस्त, असलहा सप्लाई गैंग और... एमपी से राजस्थान तक फैला रखा था जाल

बाड़मेर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 6 अवैध पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद की है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एमपी से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस खरीदकर लाते थे और राजस्थान में 2 राउंड के साथ 1 पिस्टल करीब 20 से 25 हजार रुपए में बेचते थे.

 पुलिस की गिरफ्त में तस्कर. पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों की उम्र महज 19 से 20 साल के बीच है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 6 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद की है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हिस्ट्रीशीटर समेत तीनों बदमाश एमपी से अवैध हथियार लाकर राजस्थान में अवैध तरीके से सप्लाई का काम करते थे.

Advertisement

दरअसल, बाड़मेर डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल मेहाराम को सूचना मिली थी कि आरजीटी थाना का हिस्ट्रीशीटर और अवैध हथियार तस्कर देवीलाल मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियार लाया है. वह अपने सहयोगियों के साथ सप्लाई की फिराक में हैं. एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर रावली नाडी नगर निवासी देवीलाल उर्फ देवाराम (19), सांचौर के रहने वाले 20 साल के श्रीराम और विक्रम को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: 12 पिस्टल, 2 अवैध देशी कट्टे, 66 जिंदा कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

20 से 25 हजार में बेचते थे पिस्टल

तस्करों के कब्जे से 6 अवैध पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की. एसपी ने आगे बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एमपी से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस खरीदकर लाते थे और राजस्थान में 2 राउंड के साथ 1 पिस्टल करीब 20 से 25 हजार रुपए में बेचते थे. पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की है.

Advertisement

देवीलाल हैं गैंग का मुख्य सरगना

एसपी के मुताबिक, तीनों हथियार कहां से लेकर आए और किसको सप्लाई करने वाले थे. पुलिस तस्करों से हर एंगल से पूछताछ में जुटी है. देवीलाल इस गैंग का मुख्य सरगना है. देवीलाल अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट करता था. तीनों बदमाश मध्य प्रदेश से अच्छे हथियार और कारतूस लाते थे और स्थानीय बदमाशों और तस्करों को हथियार सप्लाई करने का काम पिछले कई सालों से कर रहे थे.

3 जिलों में 9 मामले दर्ज

दिगंत आनंद ने आगे बताया, हिस्ट्रीशीटर देवीलाल के खिलाफ बाड़मेर, बालोतरा और सांचौर जिले में अलग-अलग करीब 9 मामले दर्ज हैं. इसमें 6 मामले अवैध हथियार, दो मामले मादक पदार्थ तस्करी और एक मामला मारपीट का दर्ज हैं. वहीं, आरोपी श्रीराम के खिलाफ सांचौर और बाड़मेर जिले में मारपीट, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में चार मामले दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement