बालोतरा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार मिनी बस खड़ी बस से टकराई, 3 की मौत, 14 घायल

बालोतरा में हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार मिनी बस खड़ी बस से टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस का केबिन बुरी तरह पिचक गया.

Advertisement
सड़क हादसे में 3 की मौत 14 घायल सड़क हादसे में 3 की मौत 14 घायल

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर ,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

राजस्थान के बालोतरा में नेशनल हाईवे 115 पर तेज रफ्तार मिनी बस एक खड़ी बस में घुस गई, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. यह घटना बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में हुई. हादसे के बाद घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बाड़मेर से जोधपुर जाने वाले नेशनल हाईवे 115 पर एक निजी बस सड़क किनारे खड़ी थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मिनी बस खड़ी बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस का केबिन बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए. हादसे में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने मदद कर घायलों को बाहर निकाला.

मिनी बस ने हाईवे पर खड़ी बस में मारी टक्कर

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 घायलों का नाहटा अस्पताल में इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर साइड में करवाया कर यातयात सुचारू करवाया.

Advertisement

हादसे में तीन लोगों की मौत, 14 घायल

तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल ने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय अरविंदसिंह पुत्र मनोहरसिंह निवासी बड़ा गुड़ा पाली, हिम्मताराम (35) पुत्र मोहनराम निवासी रेवाड़ा और एक अन्य की मौत हुई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement