Advertisement

बाइक के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Rajasthan News: पुलिस ने बताया कि मोहनलाल, उनकी बेटी और पोता सोमवार शाम को एक शोक सभा में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मामला दर्ज कर लिया गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
aajtak.in
  • झालावाड़ ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ जिले में मवेशियों के चारे से भरा ट्रक मोटरसाइकिल पर पलटने से 60 साल के एक शख्स समेत उनकी बेटी और पोते की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.  

झालावाड़ के डीएसपी हर्षराज सिंह ने बताया कि मोहनलाल (60), उनकी बेटी मंजूबाई (26) और उनका बेटा रुद्राक्ष (7) झालावाड़ की ओर आ रहे थे, तभी एक मोड़ पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल पर पलट गया.

Advertisement

डीएसपी ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए.

पुलिस ने बताया कि मोहनलाल, उनकी बेटी और पोता सोमवार शाम को एक शोक सभा में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मामला दर्ज कर लिया गया है. 

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement