Advertisement

करौली में ट्रेन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत, पटरी के सहारे कर रहे थे पैदल धार्मिक यात्रा

राजस्थान के करौली में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग पैदल ही एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे और रास्ते में बारिश का पानी और कीचड़ की वजह से रेल ट्रैक पर पैदल चल रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • करौली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

राजस्थान के करौली में एक दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. करौली जिले में धार्मिक यात्रा पर निकले तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके बाद कटने की वजह से उनकी जान चली गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक नारौली डांग स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अभिजीत कुमार ने बताया कि श्याम (14), दर्शन उर्फ ​​कालू (41) और तरूण (31) गुरुवार रात सपोटरा उपखंड के नीमोदा स्टेशन के पास दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

Advertisement

एसएचओ ने कहा कि लोको पायलट ने नीमोडा स्टेशन मास्टर को घटना के बारे में सूचित किया, उन्होंने कहा कि तीनों गंगापुर से रणथंभौर के एक मंदिर तक 'पदयात्रा' (धार्मिक तीर्थयात्रा) पर जा रहे थे. अभिजीत कुमार के मुताबिक, बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने के कारण वो रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे.

बताया गया कि पीड़ित गंगापुर सिटी की हरिजन बस्ती के थे और उनके परिवारों को शुक्रवार सुबह इस घटना को लेकर सूचिना दी गई.  बता दें कि इससे पहले इसी साल जयपुर में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर भी एक हादसा हुआ था जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी . ये लोग भी तीर्थ यात्रा पर निकले थे.

श्रद्धालुओं से भरी इको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी थी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल  हो गई थीं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक घर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ये कार सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement