Advertisement

जख्मी बाघ को रोज मलहम लगाता रहा केयरटेकर, खूंखार जानवर ने हमला कर ले ली जान

कोटा के अभेदा जैविक उद्यान में एक बाघ ने उस केयर टेकर की जान ले ली जो उसे रोजकर आकर महलम लगाता था. दरअसल जब केयर टेकर दवा लगाकर वापस लौट रहे थे उसी दौरान बाघ ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. बाघ के हमले में केयर टेकर का गला कट गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • कोटा,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

राजस्थान के कोटा में एक बाघ ने अपने ही केयर टेकर की जान ले ली. अधिकारियों ने कहा कि अभेदा जैविक उद्यान में बाघ के बाड़े की देखभाल करने वाले पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई.

बता दें कि जिस वक्त बाघ ने ये हमला किया उस वक्त उसका इलाज चल रहा था. घटना शुक्रवार शाम को हुई जब देखभाल करने वाले रामदयाल नागर बाघ की चोट पर दवा (मरहम) लगाकर लौट रहे थे.

Advertisement

बाघ ने ली केयर टेकर की जान

कोटा के उप वन संरक्षक, बिजो जॉय ने कहा कि बाघ के हमले में केयरटेकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वो जयपुर से कोटा जा रहे हैं और उस अस्पताल में जाएंगे जहां रामदयाल नागर का शव रखा गया है.

अभेदा बायोलॉजिकल पार्क के एक अन्य कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बाघ के हमले में नागर की गर्दन कट गई थी. उसने बताया कि केयर टेकर द्वारा बाघ पर दवा छिड़कने के बाद बाड़े का गेट शायद खुला रह गया था. नागर जब बाहर जा रहे थे, तो दवा दिए जाने के बाद गुस्साए बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे केयरटेकर की गर्दन कट गई और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

लोगों के शोर मचाने पर भाग गया बाघ

इस हमले के बाद जब अन्य लोगों ने शोर मचाया तो बाघ डरकर वापस अपने पिंजरे में चला गया. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी नागर को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
 
वहीं अभेदा जैविक उद्यान के प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि बाघ की चोट का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, केयरटेकर हर दिन बाघ की चोट पर दवा लगाता था लेकिन बाघ ने हमला क्यों किया इसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि केयरटेकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement