Advertisement

रिजॉर्ट में लेडी तहसीलदार के लिए रखी गई पार्टी, कांग्रेस MLA ने गाया फिल्मी गाना

Rajasthan News: कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा (Prashant Bairwa) निवाई तहसीलदार प्रांजल कंवर की विदाई पार्टी में अलग ही रंग में नजर आए. रिजॉर्ट में आयोजित इस भव्य पार्टी में विधायक मंच पर प्रांजल कंवर संग फिल्मी गानों पर जुगलबंदी करते दिखे. बता दें कि पहले से प्रांजल ट्रेक सिंगिग करती रही हैं और विधायक भी ट्रेकिंग के शौकीन हैं.

प्रांजल कंवर की बिदाई पार्टी में MLA प्रशांत बैरवा. प्रांजल कंवर की बिदाई पार्टी में MLA प्रशांत बैरवा.
aajtak.in
  • टोंक ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

Rajasthan News: टोंक जिले की निवाई विधानसभा से विधायक प्रशांत बैरवा यूं तो कई बार अपनों के बीच गाना गाते नजर आ चुके हैं. लेकिन अब वे मंच पर सिंगिंग करते नजर आए. मौका था निवाई की तहसीलदार प्रांजल कंवर के तबादले के उपलक्ष्य में रखी गई एक विदाई पार्टी का. रिजॉर्ट में आयोजित इस पार्टी में विधायक के साथ स्वयं प्रांजल कंवर जुगलबंदी करती नजर आईं.

Advertisement

कांग्रेस विधायक और तहसीलदार ने स्टेज पर 'मैनें प्यार किया' फिल्म का गीत 'आते जाते, हंसते गाते, न जाने है तुम्हें किसका इंतज़ार' गाया. पार्श्व गायक की तरह बखूबी गाए गए इस गाने की वहां मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ की. देखें Video:-

विधायक प्रशांत बैरवा पहले भी गीत गाकर बटोर चुके चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के बीच मुख्यमंत्री की सीट को लेकर छिड़ी जंग के दौरान मुख्यमंत्री गुट के साथ बाड़े बंदी में रहे विधायक प्रशांत बैरवा कई विधायकों के बीच गाना गाते नज़र आये थे. यहां भी विधायक ने उनके गाने का भरपूर मज़ा लेते नज़र आये थे. उनके वीडियो भी वायरल हुए थे. 

प्रांजल कंवर भी अजमेर में करती थीं शौकिया ट्रैक सिंगिंग 

प्रांजल कंवर अजमेर में अपनी नियुक्ति के दौरान कभी कभी ट्रेक सिंगिंग किया करती थीं .वे अपने सहयोगी कर्मचारीयों के साथ गाते नज़र आ जाती थीं. लेकिन निवाई में तहसीलदार पद पर लगने के बाद यह पहला मौका रहा जब वे गाते नज़र आई.

Advertisement

निवाई में विवादित कार्यशैली के चलते चर्चित रहीं प्रांजल 

निवाई में अपने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रांजल कंवर ख़ासी विवादित रहीं. ख़ास तौर से राजस्व मामलों को लेकर उन पर कई बार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे. यहां तक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने उनके भ्रष्ट कारनामों को लेकर लगभग एक वर्ष पूर्व राजस्व मंडल के चेयरमैन तक को पत्र लिखा, लेकिन राजस्व मंडल ने किसी भी तरह की कार्रवाही नहीं की. 

(रिपोर्ट: मनोज तिवारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement