Advertisement

टोंक: रेड लाइट एरिया के पास बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट पर मारे मुक्के और लात

टोंक के मेहंदवास थाना क्षेत्र में स्थित होटल में खाना खा रहे ट्रक ड्राइवर की कुछ लोगों के साथ मामूली सी बात पर बहस हो गई. उन लोगों ने ट्रक ड्राइवर की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले की जांच जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • टोंक,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

राजस्थान के टोंक जिले में कार सवार कुछ बदमाशों ने एक अधेड़ उम्र के ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. मामला मेहंदवास थाना क्षेत्र के नील गांव का है जो कि रेड लाइट एरिया के पास है. होटल के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 

मेहंदवास थाना पुलिस के अनुसार, घटना बीती रात लगभग 10.30 बजे उस समय हुई जब गोपाल गुर्जर अपने साथी के साथ ट्रक में सवार होकर टोंक से देवली की ओर जा रहा था. वे लोग खाना खाने के लिए बीच रास्ते में एक होटल के पास रुके. वहां कार में सवार होकर 6 लोग आए. उनकी गोपाल के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई.

Advertisement

बहस के बाद उन लोगों ने गोपाल को पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने गोपाल के मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों पर लात घूंसे बरसाए. जब वह नीचे गिर गया तो उसके गुप्तांग में भी जानलेवा हमला किया. इससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई. फिर आरोपी कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए.

आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, उसके साथी और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. मृतक के घर वालों को भी सूचित कर दिया गया है.

डीएसपी टोंक सलेह मोहम्मद ने बताया कि हमने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. ताकि हमलावरों की जानकारी मिल सके.

Advertisement

मृतक गोपाल पहले सऊदी अरब में चलाता था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, मृतक गोपाल गुर्जर रियाध में 6 साल तक ट्रक चलाने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष पहले अपने गांव महुआ लौट आया था. परिवार द्वारा वापिस नहीं जाने दिये जाने पर गोपाल यहीं ट्रक चलाया करता था. वह अपने रिश्तेदार ट्रक चालक व संथली गांव निवासी भरत गुर्जर के साथ ही ट्रक ड्राइवर का का काम किया करता था.

(टोंक से मनोज तिवारी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement