Advertisement

'थप्पड़बाज' नरेश मीणा पर पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे, आगजनी-तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने खोले पुराने केस

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस दौरान पुलिस को नरेश मीणा के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शरत कुमार
  • टोंक,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके एक-एक राज खोल रही है. दरअसल नरेश मीणा के खिलाफ कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें 5 में कार्रवाई शेष है. इन मुकदमों में गुरुवार को दर्ज मामलों को नहीं जोड़ा गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची थी भारी फोर्स 

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोंक के एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंचे थे, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करते रहे थे. वो कह रहे थे कि जबतक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे, हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

नरेश मीणा के समर्थकों से मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल

नरेश मीणा की गिरफ्तारी से गुस्साए समर्थकों ने सवाईमाधोपुर के पास अलीगढ़ में जाम लगा दिया है. जहां कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मौक़े पर पहुंच गए हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जमकर किया टोंक में बवाल, देखें लंच ब्रेक

नरेश मीणा ने एसडीएम पर लगाए ये आरोप

नरेश मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गांव के लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन एसडीएम बीजेपी कैंडिडेट को जिताने के लिए वहां फर्जी वोटिंग करा रहे थे. इतना ही नहीं एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और एक टीचर को धमकाया कि अगर वोट नहीं डाला तो उनकी सरकारी नौकरी चली जाएगी.

नरेश मीणा ने की थी ये मांग

मीणा ने कहा कि एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद मैंने मांग की थी कि कलेक्टर यहां आएं, लेकिन कलेक्टर नहीं आईं. वो हाथों में मेहंदी लगाकर बैठी थीं. इसी मांग को लेकर मैं धरने पर बैठा था, लेकिन मेरे लिए खाना और गद्दा आ रहे थे उन्हें भी पुलिस ने नहीं आने दिया और फिर मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया. मुझ पर मिर्ची बम से हमला किया, जिसमें मैं बेहोश हो गया और फिर मेरे साथी मुझे लेकर पांच किलोमीटर दूर किसी घर में छिपा दिया. मैंने कहा कि एसपी यहां आएं और मेरी गिरफ्तारी करें. लेकिन एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement