Advertisement

राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, पत्थर से भरे डंपर ने 4 लोगों को कुचला, दादा-दादी और पोते की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें दादा-दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद गांववालों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-68 पर लूखू भाखरी गांव के पास हुआ, जब एक पत्थर से लदा डंपर सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया. मृतकों में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और उनका 10 वर्षीय पोता शामिल हैं.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बेहद भयावह था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों मृतकों के शव हाईवे पर बिखर गए. मौके पर मौजूद लोग तुरंत सहायता के लिए दौड़े, लेकिन तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद घायल व्यक्ति को धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

गुड़ामलानी डीएसपी सुखराम विश्नोई के मुताबिक, मृतक परिवार के खेत लूखू भाखरी गांव के पास स्थित हैं. चारों लोग रात को खेत से घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया. मृतकों की पहचान टीमू देवी (60), नाथाराम (65) और उनके पोते नरेश (10) के रूप में हुई है.

गांव में मचा कोहराम, लोगों ने किया हाईवे जाम

इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई. परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजें माहौल को और भी गमगीन बना रही थीं. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-68 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों की मांग थी कि डंपर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

Advertisement

हादसे के बाद फरार हुआ चालक, पुलिस ने डंपर जब्त किया

वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और उन्हें समझाइश देकर हाईवे खुलवाया. इसके बाद तीनों शवों को धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे के बाद डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी चालक डंपर को पास के एक पेट्रोल पंप पर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement