Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत

मंगलवार रात करीब 12 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन कार सवार युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनीश, विकास और धीरज के तौर पर हुई है, तीनों सीकर के रहने वाले थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

राजस्थान के अलवर में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार का ट्रक में जा घुसी. जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनीश, विकास और धीरज के तौर पर हुई है, तीनों सीकर के रहने वाले थे.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार, विकास अपनी बिजली की दुकान का सामान लेने के लिए अपने चचेरे भाई धीरज और अनीश के साथ दिल्ली गया था. मंगलवार रात करीब 12 बजे उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. 

दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत 

पुलिस का कहना है कि टक्कर जबरदस्त थी, कार बुरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी हुई थी. बुधवार सुबह शवों को नौगावा सीएचसी लाया गया, कार अनीश चल रहा था. नोगावा थाना क्षेत्र के रसगन व बुर्जा के समीप यह हादसा हुआ. पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया. वहीं पुलिस घटना की वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement