Advertisement

राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार 4 लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में जान गंवाने वाले चारों मृतक दोस्त थे. मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

बीकानेर में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर) बीकानेर में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार देर रात बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. 

नापासर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हाईवे पर एक गाय को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक मृतकों की पहचान शिवराज सिंह, किशन सिंह, रामकरण सिंह और रतन जांगिड़ के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों दोस्त थे और सभी की उम्र करीब 40 साल थी. उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं. पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. 

वहीं, चूरू में मेगा हाइवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भी चार लोगों की मौत हो गई.  यहां बोलेरो और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. यहां साले की शादी में ससुराल आए 3 जीजा सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल रवाना किया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. 

Advertisement

उधर, जालोर जिले में रविवार रात को भीषण हादसा हुआ था. एक एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे. हादसे में कालू सिंह, करण सिंह (25) और कैलाश (25) की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.  


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement