Advertisement

Jaipur: चलती ट्रेन में चोरी करने वाली सास-बहू गिरफ्तार, 5 लाख के गहने बरामद

जयपुर पुलिस ने चलती ट्रेनों में चोरी करने वाली सास-बहू को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंदा (54) और उसकी बहू काजल (25) भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के बैग से गहने और नकदी चुरा लेती थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को ट्रैक किया और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 5 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं.

चोरी के आरोप में सास-बहू गिरफ्तार चोरी के आरोप में सास-बहू गिरफ्तार
देव अंकुर
  • जयपुर ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

जयपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन यात्रियों के बैग से गहने और कैश चुराने वाली सास-बहू की जोड़ी को गिरफ्तार किया है.  यह दोनों महिलाएं यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करती थीं और वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत फरार हो जाती थीं.

गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाएं चंदा (54) और उसकी बहू काजल (25) हरियाणा के टोहना, फतेहाबाद की रहने वाली हैं. 18 फरवरी को ईश्वर सिंह नामक यात्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जयपुर से जोधपुर जाते वक्त रणथंभौर एक्सप्रेस में उनकी पत्नी के हैंडबैग से सोने का कड़ा, चेन और टॉप्स चोरी हो गए.

Advertisement

चोरी के आरोप में सास-बहू गिरफ्तार 

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध महिलाओं को ट्रैक करते हुए जयपुर की कालवाड़ रोड तक पहुंच गई. पुलिस की भनक लगते ही दोनों महिलाएं हरियाणा भाग गईं थीं. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आरोपियों के पास से 5 लाख के गहने बरामद

इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के टोहाना में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी के करीब 5 लाख रुपये कीमत के गहने बरामद किए. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच जा रही है. पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्होंने ऐसे कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement