Advertisement

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक मिनी ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मिनी ट्रक को जब्त कर चालक संपत सिंह को हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

राजस्थान के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक मिनी ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

घटना भांकरोटा पुलिस थाना क्षेत्र की है. एसएचओ राजकुमार मीना ने बताया कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिंग रोड के पास रेवाड़ी से सांगानेर की ओर जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी पुरुषोत्तम (50), पाली निवासी महेंद्र (30) और कानाराम (35) के रूप में की है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: हाईटेंशन टॉवर के नीचे बना दिया हाईवे, बड़े हादसे की आशंका

मिनी ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बाइक सवार तीनों मजदूर थे, जो काम करने जा रहे थे. वहीं, मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक संपत सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

इससे पहले फरवरी में राजस्थान के बीकानेर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर नौरंगदेसर-रासीसर के पास हुआ था. सभी मृतक गुजरात के कच्छ के रहने वाले थे. मृतकों में दो डॉक्टर्स दंपती और 18 माह की बच्ची शामिल थी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (SP) तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को नोखानी जिला अस्पताल में रखा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement