Advertisement

राजस्थान: 12 पिस्टल, 2 अवैध देशी कट्टे, 66 जिंदा कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

भिवाड़ी पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. भिवाड़ी पुलिस ने उनसे 12 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 66 जिंदा कारतूस, तीन खाली मैगजीन बरामद की हैं. दोनों तस्कर यूपी और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर लाते थे और अलवर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

राजस्थान के अलवर में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्कर बानसूर के रहने वाले हैं. तस्कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर लाते थे. इसके बाद अलवर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. भिवाड़ी पुलिस ने 12 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 66 जिंदा कारतूस, 3 खाली मैगजीन बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक, भिवाड़ी में अवैध हथियारों के तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आरपीएस जगराम मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा, जयप्रकाश बेनीवाल, थानाधिकारी अमित कुमार और प्रभारी डीएसटी दारा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

Advertisement

मध्य प्रदेश से लाया था अवैध हथियार

इसके बाद सहायक उप निरीक्षक सद्दीक खान को सूचना मिली कि बानसूर इलाके के दो युवक मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं. इसके बाद वो बंबोरा पेट्रोल पंप के पास बस से उतर कर किसी प्राइवेट गाड़ी से इस्माइलपुर-खैरथल-ततारपुर होते हुए बानसूर की तरफ जाने की फिराक में हैं.

सूचना पर पुलिस इस्माइलपुर रोड पहुंची, तो पुलिस को देखकर दोनों आरोपी दबे पांव खेतों की बीचों बीच भागने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने जब रुकने के लिए कहा, तो वे भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने अपनी पहचान कालाखांना थाना बानसूर के रहने वाला नितेश अहीर के रूप में की.

बदमाशों को करता था हथियार सप्लाई 

वहीं, दूसरे आरोपी ने बताया कि वह चंदूवाली ढाणी थाना बानसूर का रहने वाला रजनीश अहीर है. पुलिस ने तस्करों के पीठ पर लगे पिठठू बैग को चेक किया, तो बैगों में भारी मात्रा में हथियार मिले. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अलवर, बहरोड़, कोटपूतली, बानसूर और नारनौल में बदमाशों को हथियार सप्लाई करते हैं. 

Advertisement

मामले में भिवाड़ी के एसपी अनिल कुमार ने बताया, "दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्कर बानसूर के रहने वाले हैं. तस्कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर लाते थे और अलवर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. दोनों आरोपियों पर पहले से ही विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, भिवाड़ी पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement