Advertisement

प्रेम में खोए इन कोबरा सांपों का डांस देख हो जाएंगे कायल, Video हुआ वायरल

राजस्थान के झालावाड़ में दो कोबारा सांपों का कपल डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लगभग एक घंटे तक दोनों सांप एक दूसरे से लिपटकर डांस करते रहे जिसे देखने के लिए गांव में भीड़ जुट गई.

कोबरा सांपों का कपल डांस कोबरा सांपों का कपल डांस
फिरोज़ खान
  • झालावाड़,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • झालावाड़ में एक घंटे तक लिपटकर नाचते रहे दो कोबरा सांप
  • वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने की पूजा

राजस्थान के झालावाड़ में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने नागिन फिल्म की तर्ज पर ब्लैक कोबरा की जोड़ी को धूप में कपल डांस करते हुए देखा, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला झालरापाटन के टोल खेड़ा गांव का है, जहां ग्रामीण यह दृश्य देखकर इन सांपों की पूजा करने लगे.

दरअसल टोल खेड़ा गांव में जब लोग सुबह उठे तो उन्होंने गांव की खाली पड़ी जमीन पर करीब 5 फीट लंबा दो कोबरा सांपों को एक दूसरे से लिपटा देखा. नागिन फिल्म की तर्ज पर दोनों कोबरा सांप आपस में लिपटकर नृत्य करते हुए नजर आ रहे थे. दोनों के प्रेम को गांव के लोग आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे.

Advertisement

दोनों कोबरा सांपों का यह नृत्य करीब 1 घंटे तक चलता रहा और इस दौरान वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. सभी उन सांपों का वीडियो बनाने लगे.

ग्रामीणों के शोरगुल का भी सांपों पर कोई असर नहीं पड़ा और दोनों अपनी मस्ती में डूबे रहे. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देखकर हैरानी जता रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो           

 

हालांकि करीब एक घंटे तक नृत्य करने के बाद दोनों कोबरा सांप लोगों की नजरों से ओझल हो गए. इससे पहले दो कोबरा सांपों को आपस में लिपटा देखकर गांव के लोगों ने वहां अगरबत्ती जला दिया और उन्हें प्रणाम करने लगे. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement