Advertisement

दो समलैंगिकों की जयपुर में रिंग सेरेमनी... ऑस्ट्रेलिया में कर चुके कोर्ट मैरिज, जोधपुर के मोहित और रूस के एंड्रयू की कहानी

जयपुर (Jaipur) के डिग्गी पैलेस में समलैंगिक युवकों की रिंग सेरेमनी हुई, जिसमें दोनों के परिवार शामिल हुए. जोधपुर के रहने वाले मोहित और रूस के एंड्र्यू समलैंगिक (गे) हैं. दोनों ने पहले ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज की थी. अब यहां शादी करने वाले हैं. समलैंगिकों की रिंग सेरेमनी खबर सुर्खियों में आने के बाद एंड्र्यू की एक मिलियन फॉलोअर्स वाली सोशल मीडिया आईडी बंद हो गई.

जयपुर में रिंग सेरेमनी में समलैंगिक युवक. जयपुर में रिंग सेरेमनी में समलैंगिक युवक.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) के डिग्गी पैलेस में दो समलैंगिक (gay) युवकों की रिंग सेरेमनी हुई. एक समलैंगिक जयपुर का रहने वला है तो दूसरा रूस से है. इस मौके पर दोनों के परिवार वाले भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर यह आयोजन सुर्खियों में रहा. डिग्गी पैलेस के मालिक ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम को सिर्फ फोटोशूट के रूप में बताया गया था. फिलहाल ये आयोजन सुर्खियों में है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जयपुर के डिग्गी पैलेस में जिन दो समलैंगिकों (gay) ने रिंग सेरेमनी की, उनमें जोधपुर का रहने वाला मोहित और दूसरा रूस का एंड्रयू है. इन दोनों ने पहले ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज की थी. अब यहां रीति-रिवाज से विवाह की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: नेपाल में रजिस्टर हुई पहली समलैंगिक शादी, दक्षिण एशिया में ऐसा करने वाला पहला देश बना

इसी सिलसिले में डिग्गी पैलेस में दोनों की रिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां दोनों के परिवार वाले मौजूद थे. सोशल मीडिया पर इस आयोजन की काफी चर्चा होने लगी. इसके बाद एंड्र्यू की सोशल मीडिया आईडी बंद हो गई. बताया जा रहा है कि एंड्र्यू के लगभग एक मिलियन फॉलोअर्स थे.

गे रिंग सेरेमनी को लेकर डिग्गी पैलेस के मालिक ने क्या बताया?

डिग्गी पैलेस के मालिक राम प्रताप सिंह ने कहा कि यहां हमें इस फंक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. यहां फंक्शन हुआ, लेकिन हमें बताया गया था कि यह केवल एक फोटोशूट है. समलैंगिक जोड़े की यह रिंग सेरेमनी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही. यह आयोजन सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया, खासकर जब से एंड्र्यू की आईडी बंद होने की खबर आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement