Advertisement

जयपुर: थाने के पास दिनदहाड़े बैंक लूट, दो नकाबपोश बदमाश ले उड़े 10 लाख रुपये

जयपुर के श्याम नगर इलाके में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बैंक को लूट लिया. बदमाश बैंक के बाहर घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही बैंक खुला दोनों अंदर घुसे. बैंककर्मियों को बंदूक दिखाकर तिजोरी में रखे 10 लाख रुपये लूटे और रफूचक्कर हो गए. लूट की ये वारदात बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद. लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

राजस्थान के जयपुर में होली के पर्व पर दिनदहाड़े बैंक डकैती की वारदात हुई है. यहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दो नकाबपोश बदमाश बंदूक की नोक पर बैंक में 10 लाख रुपये की लूट करके फरार हो गए. लूट की ये पूरी वारदात बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बदमाश बैंक के बाहर घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही बैंक खुला दोनों अंदर घुसे. बैंककर्मियों को बंदूक दिखाकर तिजोरी में रखे 10 लाख रुपये लूटे और रफूचक्कर हो गए. मामला श्याम नगर इलाके के डीसीएम चौराहे के पास इंडियन ओवरसीज बैंक का है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों एक बैंककर्मी की बाइक लेकर फरार हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बैंककर्मियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक खुलते ही 2 बदमाश वहां पहुंचे. चाकू दिखाते हुए बैंक स्टाफ को धमकाया और फिर तिजोरी खोलकर कैश निकाल लिया. बताया जा रहा है कि बैंक में 50 लाख रुपये कैश रखा हुआ था. लेकिन जल्दबाजी में बदमाशों ने 10 लाख रुपये ही तिजोरी से निकाले. बदमाश करीब 45 मिनट तक बैंक में रुके. उन्होंने इस दौरान बैंककर्मियों से मारपीट भी की.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है और पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर में प्रथम श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जगह-जगह दबीश दी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement