Advertisement

Prisoner absconded from Alwar Central Jail: अलवर सेंट्रल जेल से दो कैदी फरार, हत्या और दुष्कर्म के मामलों में काट रहा था सजा

अलवर सेंट्रल जेल की ओपन बैरक से दुष्कर्म और हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी फरार हो गए. रात में हाजिरी के दौरान दोनों गायब मिले, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो टीमें बनाई हैं और कैदियों की तलाश जारी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

अलवर सेंट्रल जेल की ओपन बैरक से दो बंदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. जैसे ही यह खबर जेल प्रशासन को मिली, हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों कैदी हत्या और दुष्कर्म के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे.

Advertisement

अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, फरार बंदियों की पहचान मुकेश पुत्र दीनदयाल निवासी मांडन और सतीश पुत्र प्रभु दयाल के रूप में हुई है. मुकेश दुष्कर्म के मामले में मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उसे 17 मार्च 2024 को ओपन जेल में शिफ्ट किया गया था. वहीं, सतीश हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उसे 13 अक्टूबर 2023 को ओपन जेल में शिफ्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें- 26वां बर्थडे मनाने के लिए खरीदा केक, घर लौटते वक्त हादसे में चली गई जान... घर में पसरा मातम

कैसे हुई फरारी?

जेल प्रशासन के अनुसार, ओपन जेल में कैदियों को सुबह हाजिरी लगाने के बाद बाहर जाने की अनुमति होती है, लेकिन रात में वापस आना अनिवार्य होता है. शनिवार रात जब कैदियों की हाजिरी ली जा रही थी, तब मुकेश और सतीश गायब पाए गए. पूरे दिन बाहर रहने के बाद भी वे रात तक वापस नहीं लौटे, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने रातभर दोनों की तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement

जेल प्रशासन ने क्या कहा?

जेल प्रशासन के मुताबिक, जिन कैदियों का व्यवहार अच्छा होता है, उन्हें मुख्य जेल से ओपन जेल में शिफ्ट किया जाता है. सतीश और मुकेश का आचरण पहले अच्छा था, इसलिए उन्हें ओपन जेल में रखा गया था. ओपन जेल में रहने वाले बंदियों को दिन में बाहर जाकर काम करने और शाम को लौटने की छूट होती है. लेकिन इन दोनों ने इस छूट का फायदा उठाकर फरार होने की साजिश रची.

पुलिस ने शुरू की जांच, दो टीमें गठित

जेल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर दोनों फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. दो विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं. बंदियों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके. पुलिस के मुताबिक, दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया है.

नगर थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि फरारी की जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत FIR दर्ज कर ली है. दोनों बंदियों के परिजनों से पूछताछ जारी है और कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही फरार कैदियों को पकड़ लिया जाएगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement