Advertisement

स्कूल नहीं आने पर दो टीचरों ने बच्चे को कमरा बंद कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्कूल से अनुपस्थित रहने पर बारी बारी से दो टीचरों ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र को इस कदर पीटा गया कि रात को उसके परिजनों को उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब परिजनों ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा
aajtak.in
  • ,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दो टीचरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. स्कूल में कुछ दिन तक गैरहाजिर रहने पर टीचरों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके बाद बच्चा दर्द से तड़पने लगा. 

मामला गोलूवाला के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का है जहां इस स्कूल के 2 टीचरों  ने कक्षा 7वीं के एक छात्र को कुछ दिनों तक स्कूल से गैर हाजिर रहने पर जमकर पीटा.

Advertisement

स्कूल के टीचरों ने करीब 20 मिनट के अंतराल पर उसे बच्चे को दो बार डंडों से इस कदर पीटा कि बच्चे की कलाई, जांघ और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान पड़ गए.

घटना शुक्रवार की सुबह की है. बच्चे के शरीर पर डंडों के निशान बने हुए हैं और वो दर्द से तड़प रहा था. जानकारी के अनुसार निवादान पंचायत का छात्र गुलशन स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र है. 

परिजनों का आरोप है कि विद्यालय से गैरहाजिर रहने के कारण बच्चे से शुक्रवार को स्कूल के 2 टीचर अमित कुमार और रवि सेवटा ने बेरहमी से मारपीट की. बच्चे को पहले प्रार्थना के दौरान पीटा गया फिर उसके बाद दूसरे टीचर ने डंडा लेकर कमरे में बंद कर बेतहाशा पीटा. 

आरोप है कि जब एक डंडा टूट गया तो बच्चे से ही टीचर ने नीम का दूसरा डंडा मंगाया और फिर मारपीट की. बच्चा डरा सहमा दर्द को दबाकर स्कूल में बैठा रहा और छुट्टी के बाद घर लौटने पर उदास था.

Advertisement

स्कूल से लौटने के बाद बच्चे ने पिटाई की बात परिजनों को भी नहीं बताई. रात को जब बच्चे को पिटाई से शरीर में दर्द होने लगा तो वो बुरी तरह रोने लगा. इसके बाद परिजनों को बच्चे के साथ हुई घटना की जानकारी मिली.

इसके बाद देर रात परिजन उसे लेकर स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और भर्ती कराया. बच्चे के परिजनों ने पिटाई को लेकर गोलूवाला थाने में भी देर रात शिकायत दर्ज कराई. बच्चे को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. (इनपुट - गुलाम नबी आजाद)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement