Advertisement

Bundi: ईंट भट्टे पर खाट बिछाकर सो रहे थे दो भाई, जहरीली गैस से दोनों की मौत

बूंदी से दो लड़कों की संदिग्ध हालत मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दोनों ईंटें पकाने वाली भट्टे पर चरपाई लगाकर सो गए थे. कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. जवान लड़कों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दम घुटने से हुई दो युवकों की मौत दम घुटने से हुई दो युवकों की मौत
भवानी सिंह
  • बूंदी ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

राजस्थान के बूंदी से दो लड़कों की संदिग्ध हालत मौत हो गई. प्रथम दृष्टया दोनों की मौत के पीछे दम घुटने की बात सामने आ रही है. डॉक्टर का कहना है कि ईंट भट्टे से निकलने वाली जहरीली गैस से दोनों का दम घुट गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों मामा-बुआ के लड़के थे और ईंट भट्टे के ऊपर चारपाई लगाकर सो रहे थे. 

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों सुबह तक नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई.

जहरीली गैस से दम घुटने से दो लड़कों की मौत

परिजनों ने बताया कि दोनों ईंटें पकाने वाली भट्टे पर चरपाई लगाकर सो गए थे. कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. जवान लड़कों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दोनों युवक भट्टा मालिक होने के बावजूद भी लापरवाह बन गए और जहां ईंटों भट्टो में ईटों को पकाया जा रहा था. वहीं पर खाट लगाकर सो गए और भट्टे से निकले जहरीले गैस से दम घुट दिया जिसके चलते दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement