
वर्ल्ड ट्यूरिज्म डे से पहले राजस्थान के कश्मीर, झीलों के शहर और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लगातार पहली पसंद बन रहे उदयपुर की ख्याति फिर बढ़ी है. 21 सितंबर को देश के डेस्टिनेशन वेडिंग में नम्बर 1 का खिताब मिलने के बाद अब दिसम्बर में घूमने के लिए देश के 35 महत्वपूर्ण स्थानों में 20 वां स्थान मिला है.
इस रैंकिंग में राजस्थान के जैसलमेर को 26वां, रणथंभौर को 28 वां और जोधपुर को 29वां स्थान मिला है. इस रैंकिंग में कश्मीर के थाजीवास ग्लेशियर को पहला स्थान मिला है, जबकि सर्वाधिक 5 स्थान में उत्तराखंड के 5 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है.
इससे पहले 21 सितंबर को ट्रेवल पोर्टल होलीडीफाई को डेस्टिनेशन वेडिंग पर यह रैंकिंग बताई थी, जबकि दिसम्बर महीने में घूमने वाले स्थानों की लिस्ट ट्रेवल पोर्टल ट्रायंगल ने जारी की है.
राजस्थान की पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना बताती हैं कि यह रैंकिंग उदयपुर की ब्रांडिंग बढ़ाने में काफी मददगार होगी. लगभग सभी होटल्स में अक्टूबर से जनवरी तक की एडवांस बुकिंग चल रही है. हमे लगता है विंटर सीजन पर्यटकों के लिहाज से उदयपुर के लिए अच्छा गुजरेगा. पॉर्टल ने अपने सर्वे में उदयपुर की नैसर्गिक खूबसूरती का विशेष जिक्र किया है.
दिसंबर की छुट्टियों के लिए आदर्श स्थानों में से एक
होटल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल बताते हैं कि झीलों का यह शहर लेक पैलेस, फतहसागर झील, मानसून पैलेस और जग मंदिर जैसी शानदार जगहों के साथ दिसंबर की छुट्टियों के लिए आदर्श स्थानों में से एक है. यह अरावली पहाड़ियों के किनारे जो है, जो हर किसी का मन मोहता है.
होटल व्यवसाई जयंत श्रीमाली बताते हैं कि दिसंबर में लेकसिटी का मौसम पहाड़ियों के कारण ठंडा रहता है. इसी महीने में शिल्पग्राम महोत्सव के कारण कला प्रेमी स्थानीय और देशभर की पारंपरिक शिल्पों से रूबरू होने के लिए यहां आना पसंद करते है.
उदयपुर के पास घूमने के लिए महाराणा प्रताप से जुड़ा अहम स्थान हल्दीघाटी, एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील जयसमंद जैसे कई स्थान हैं. मेवाड़ का खानपान और हैंडीक्राफ्ट बाजार भी बहुत खास माना जाता है.
बीते महीनों में यह खिताब रहे है उदयपुर के नाम...
- 21 सितंबर : हॉलीडीफाई ने देश के बेहतरीन 12 वेडिंग डेस्टिनेशन में उदयपुर को पहले नंबर पर रखा.
- 11 जुलाई: ट्रेवल एंड लीजर ने फेवरेट सिटी इन द वल्र्ड की लिस्ट में उदयपुर को दूसरा स्थान दिया.
- 4 अप्रैल : ट्रेवल ट्रायंगल ने राजस्थान के 7 डेस्टिनेशन में फतहसागर पिछोला झील को दूसरा व तीसरा रखा.
- 20 अप्रैल : फोर्ब्स ने दुनियाभर की 23 बेस्ट लोकेशन में भारत से उदयपुर का नाम शामिल किया।
- 24 अप्रैल : प्लेनेट के दुनिया के 17 रोमांटिक शहरों मैं उदयपुर को चौथा दिया।
- 27 अप्रैल : फोब्र्स सूची में स्थान। एडवाइजर ने भारत में घूमने के लिए 8 बेहतरीन जगहों में उदयपुर को दूसरा स्थान दिया।
- 14 मई : ट्रैवल एंड लीजर ने सोलो विमेन ट्रेवल के लिए देश में 11वां स्थान दिया है.