Advertisement

उदयपुर में बेकाबू कार ने 4 ठेले और 5 बाइकों में मारा धक्का, दो लोगों की हालत गंभीर

राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने 2 लोगों को चपेट में ले लिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र गोयल का बेटा भी शामिल है. ऑडी 4 ठेलों और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई कार आगे निकल गई. पूरी घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है.

कार के धक्के के बाद टूटा पड़ा फल का ठेला कार के धक्के के बाद टूटा पड़ा फल का ठेला
सतीश शर्मा
  • उदयपुर,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

उदयपुर में एक ऑडी कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया. इसके अलावा सड़क किनारे चार ठेले और पांच दोपहिया वाहनों को धक्का मार दिया. इससे दो लोगों की हालत गंभीर है. वहीं कईयों का कार की चपेट में आने से हालत खराब हो गई है.  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ब्रेकर पर आकर उछल गई और बेकाबू हो गई. सूरजपोल थाना इंचार्ज सुनील चारण ने बताया- माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उत्कर्ष फल खरीदने के लिए आया था. फल के ठेले के पास ऑडी ने उत्कर्ष को टक्कर मार दी. वहीं बाइक सवार भगवती लाल (30) को कार ने पहले ही चपेट में ले लिया था.

Advertisement

 भगवती लाल का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वाहनों और लोगों को टक्कर मार ऑडी ड्राइवर फरार हो गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी. घटनास्थल से करीब 100 मीटर पहले ब्रेकर पर कार तेज स्पीड में जोर से उछली. वहीं से कार बेकाबू हो गई. 

कार ने पहले बाइक सवार भगवती लाल को चपेट में लिया. वह दूर जाकर गिरा. फिर कार बाइक को घसीटती हुई तेज रफ्तार में आगे बढ़ी. सड़क किनारे ठेला लगाए लोगों ने कार को देख लिया. बिना समय गंवाए वो वहां से भागे. कार ने ठेलों और वहां खड़ी बाइकों को टक्कर मारी. ठेले बुरी तरह टूट गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. ठेलों से फल गिरकर बिखर गए. 

Advertisement

दीपक चौधरी नामक शख्स का ठेला बुरी तरह टूट गया. चौधरी ने बताया कि कार में 3 युवक सवार थे. कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे. हादसे में एक बाइक की हेडलाइट, हैंडल, टंकी सब टूट गए. घटनास्थल के नजदीक ही होटल पर काम करने वाले रंजीत ने कहा कि गाड़ी लहराती हुई आई. ऑडी कार का आगे का हिस्सा वहीं फुटपाथ पर पड़ा था. सफेद रंग की एक बाइक नाली में जाकर फंस गई. 

ठेला लगाने वाले देर तक सड़क पर फैले फलों को इकट्‌ठा करते रहे. उधर, हादसे में घायल हुए उदयपुर एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र गोयल के 23 वर्षीय बेटे को जिला हॉस्पिटल से रेफर कर निजी अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद एक व्यक्ति हाथ में ऑडी कार की नंबर प्लेट लेकर बोला- मैंने भागकर अपनी जान बचाई है. कार ने ठेला सहित वहां फ्रूट खरीद रहे लोगों को भी चपेट में ले लिया.

राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग बुरी तरह घबरा गए. कार की नंबर प्लेट वहीं टूटकर गिर गई थी. फल के ठेलों का सामान बिखर गया था. हादसे के बाद चालक कार लेकर कुम्हारों का भट्टा की तरफ भाग गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था. सूचना पर पु​लिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement