Advertisement

उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बदला लेने के लिए किया था धमाका!

उदयपुर रेलवे ब्लास्ट केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसे इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि उसने बदले की भावने से यह हमला किया था.

ओढ़ा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट केस (फोटो आजतक). ओढ़ा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट केस (फोटो आजतक).
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

उदयपुर रेलवे ब्लास्ट केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसे इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि उसने बदले की भावने से यह हमला किया था. पुलिस के मुताबिक, फूलचंद मीणा नाम के आरोपी को पुलिस ने पास के गांव से गिरफ्तार किया है. ओढ़ा रेलवे पुल और ब्रिज बनने के दौरान उसकी जमीन भी अधिग्रहीत हुई थी. लेकिन उसे मुआवजा नहीं मिला था, इस बात पर वह नाराज बताया गया है.

Advertisement

फूलचंद के  अलावा दो और आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस अधिकारियों ने यह साफ किया है कि धमाका बदला लेने के मकसद से किया गया था.

क्या है मामला

इसी महीने पिछले हफ्ते उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की आवाज से दशहत मच गई थी. पैसेंजर ट्रेन उस ट्रैक पर गुजरने वाली थी. लेकिन लोगों की जागरूकता ने हादसा रोक दिया था. इस ट्रैक का उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले महीने किया था. बाद में रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट को आतंकी घटना मानते हुए UAPA के तहत पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया था.

बाद में ये भी पता चला था कि धमाके में सुपर पावर 90 डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ था. नोएडा में 28 अगस्त को सुपरटेक कंपनी के ट्वीन टावर्स को गिराने के लिए इन्ही विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

बाद में सवाल उठने लगे थे कि उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट के पीछे कौन हो सकता है. कट्टरपंथी, PFI समेत अन्य संगठनों पर शक की सूई घूम रही थी. इस बीच उसी इलाके में जिलेटिन के कुछ पैकेट भी मिले थे. पुलिस जांच में भी तब सामने आने लगा था कि हमले के पीछे कुछ और वजह भी हो सकती हैं. तब स्थानीय लोगों पर शक जताया गया था, बाद में अब यही एंगल सही निकला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement