Advertisement

एक दूजे के हुए बीजेपी MLA भव्य और IAS परी विश्नोई... उदयपुर में धूमधाम से हुई शाही शादी

भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. दोनों की शादी उदयपुर के होटल राफेल्स में शाही अंदाज में हुई. कपल की वेडिंग में दोनों परिवारों के रिश्तेदार शामिल हुए. अब कल पुष्कर में रिसेप्शन होगा. इसके बाद दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होगा.

विवाह बंधन में बंधे भव्य बिश्नोई और आईएएस परी. विवाह बंधन में बंधे भव्य बिश्नोई और आईएएस परी.
सतीश शर्मा
  • उदयपुर,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi) विवाह के बंधन में बंध गए. दोनों की शाही शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई. भव्य बिश्नोई हिसार के आदमपुर से बीजेपी विधायक हैं. अब शादी के बाद नई दिल्ली, हरियाणा के आदमपुर व राजस्थान के पुष्कर में रिसेप्शन होगा. नई दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री व वीवीआईपी शामिल होंगे.

Advertisement

भव्य विश्नोई और IAS परी की शादी होटल राफेल्स में हुई. उदयसागर झील के बीच बने पांच सितारा होटल में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. अब कल 24 दिसंबर को राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में रिसेप्शन होगा, वहीं 26 दिसंबर को आदमपुर में प्रीतिभोज होगा. इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन 27 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा.

शादी में शामिल होने आइलैंड स्थित गार्डन में पहुंचे मेहमान

शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे होटल से बारात निकली. दूल्हा भव्य बिश्नोई ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी थी. बारातियों ने साफे पहने थे. बाराती होटल के अंदर आइलैंड स्थित गार्डन पहुंचे थे. जैसे ही बारात वहां पहुंची तो दुल्हन पक्ष ने उनका स्वागत किया था. गार्डन में ही मंदिर के पास रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद फेरे हुए. इससे पहले गुरुवार रात यहां संगीत का आयोजन किया गया था.

Advertisement

1 मई को हुई थी भव्य और परी की सगाई

हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के पोते और आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की सगाई 1 मई को हुई थी. परी बिश्नोई संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2019 बैच की महिला अफसर हैं. उन्हें सिक्किम काडर मिला हुआ है. शादी के लिए उन्होंने अपना काडर चेंज करवाया है. अब उन्हें हरियाणा काडर की NOC भी मिल गई है.

2019 में परी ने क्लियर कर लिया था UPSC

IAS परी विश्नोई का जन्म बीकानेर जिले में हुआ. उनके पिता मनीराम वकील हैं और मां सुशीला विश्नोई नागौर एसीबी में हैं. परी के पिता अपने गांव के 4 बार सरपंच रह चुके हैं.

परी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन के बाद परी ने एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर से पॉलिटिकल साइंस में पीजी किया. इसके बाद साल 2019 में परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC क्लियर कर लिया. उन्होंने ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की थी.

भव्य बिश्नोई ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

वहीं भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पौत्र हैं. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई भी सांसद रहे हैं. भव्य ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं.

Advertisement

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने अगस्त 2022 में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य साल 2022 में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक बने. पहले इस सीट से उनके पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक थे. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement