Advertisement

उदयपुर चाकूबाजी घटना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर

उदयपुर में चाकूबाजी घटना में गंभीर रूप से घायल हुए छात्र का इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, प्रशासन ने अब आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चला दिया है.

उदयपुर चाकूबाजी घटना में आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर उदयपुर चाकूबाजी घटना में आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर
देव अंकुर
  • उदयपुर,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

उदयपुर में चाकूबाजी घटना के आरोपी के घर को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में बने आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है. जिस वक्त बुलडोजर चला, उस वक्त भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा. बताया जाता है कि आरोपी का परिवार इस घर में किराए पर रह रहा था.

Advertisement

अभी भी नाजुक बनी है छात्र की हालत

चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. जिस अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है, वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

वाहनों में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी

बताया जाता है कि घटना शुक्रवार को सुबह हुई थी. वहीं, इससे पहले दोनों छात्रों की कुछ दिन पहले बहस भी हुई थी. शुक्रवार को छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरू हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

घटना की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गई थी भीड़

Advertisement

घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई और बाहर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दिया. जिससे पूरे शहर में अराजकता फैल  गई. इसके बाद सूचना लगते ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया. 

बाहर खड़े वाहनों में भीड़ ने लगाई आग

इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement