Advertisement

Udaipur killing: ना शिकायत काम आई, ना सुलह...दरिंदों का शिकार बन ही गया कन्हैयालाल!

Udaipur killing: कन्हैयालाल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लिखा था कि मेरा बच्चा गेम खेल रहा था, उस वक्त गलती से वॉट्सऐप पर एक स्टेटस लग गया. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही मुझे फोन चलाना आता है.

टेलर कन्हैयालाल और हत्या में शामिल आरोपी रियाज मोहम्मद. (फोटो-एजेंसी) टेलर कन्हैयालाल और हत्या में शामिल आरोपी रियाज मोहम्मद. (फोटो-एजेंसी)
शरत कुमार
  • उदयपुर,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST
  • कन्हैयालाल ने शिकायत में कहा था- बच्चे से गेम खेलते वक्त हुई पोस्ट
  • दोनों पक्षों में समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया

उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में धारा 144 लागू है. उदयपुर, दौसा और अजमेर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इस बीच मृतक कन्हैयालाल का वह पत्र सामने आया है, जो उन्होंने करीब 17 दिन पहले उदयपुर पुलिस को दिया था.

शिकायती पत्र में कन्हैयालाल ने उन्हें जान से मार दिए जाने की आशंका जताई थी. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाकर आपसी समझौता करा दिया. इस घटना के बाद समझौता कराने वाले धानमंडी थाने के ASI भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

उदयपुर: गला काटकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगा

कन्हैयालाल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लिखा था कि मेरा बच्चा गेम खेल रहा था, उस वक्त गलती से वॉट्सऐप (Whatsapp) पर एक स्टेटस लग गया. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही मुझे फोन चलाना आता है. मुझे 11 तारीख को थाने से फोन आया कि नाजिम नाम के शख्स ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सिर कलम करने के बाद Video अपलोड करूंगा, हत्यारे ने 10 दिन पहले दी थी धमकी

राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया के मुताबिक, 11 जून को कन्हैयालाल के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी. आरोप था कि कन्हैयालाल ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को प्रचारित किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था. 11 जून को ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Advertisement

बेल पर बाहर आने के बाद 15 जून को कन्हैयालाल ने लिखित शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मुझे सुरक्षा दी जाए. एसएचओ ने तत्काल उन लोगों को बुला लिया था, जिन्होंने धमकी दी थी. दोनों तरफ के 5-5 लोगों ने साथ बैठकर समझौता कर लिया था. दोनों ने कहा था कि हमें कोई कार्रवाई नहीं चाहिए. इसलिए आगे कार्रवाई नहीं की गई. 17 जून को कन्हैयालाल ने लिखित समझौता कर लिया था.

उदयपुर में बर्बर तरीके से कत्ल, फिर खुलेआम धमकाया... कौन हैं ये दोनों आरोपी?

और क्या लिखा था शिकायत में?

1. रिपोर्ट दर्ज कराने वाला नाजिम मेरा पड़ोसी है. नाजिम ने बताया कि उसने अपने समाज के दबाव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसे पता है कि मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता और मैं ये पोस्ट नहीं कर सकता.

2. नाजिम और उसके साथ 5 लोग दिन भर मेरी दुकान की रेकी कर रहे हैं. मुझे दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं. सुबह-शाम 5-7 लोग मेरी दुकान के सामने चक्कर काट रहे हैं. 

3. मेरा फोटो इन्होंने अपने समाज के ग्रुप में वायरल कर दिया है. सबसे यह कहा है कि अगर मैं किसी को कहीं मिल जाऊं तो मुझे जान से मार दिया जाए. अगर मैं दुकान खोलता हूं तो मुझे मार दिया जाएगा.

Advertisement

नूपुर शर्मा को लेकर पोस्ट पर दिनदहाड़े हत्या, आखिर कैसे सुलग उठा उदयपुर, जानें

इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

इस वारदात को मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे अंजाम दिया गया. कुछ देर बाद ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पहले उदयपुर में कर्फ्यू लगाया गया, फिर इंटनेट बंद किया गया और इसके बाद पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई. शाम होते-होते हत्यारे राजसमंद जिले से पकड़ लिए गए. राजस्थान सरकार ने मृतक के परिजनों को 31 लाख रु. का मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही मृतक के परिवार के 2 सदस्यों को संविदा नौकरी देने की घोषणा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement