Advertisement

Udaipur: गर्लफ्रेंड के सामने बॉयफ्रेंड की हत्या, दो भाई गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन

मृतक की शिनाख्त डूंगरपुर निवासी लोकेश के रूप हुई थी. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मौके पर मिले साक्ष्य और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने डूंगरपुर जिले के ही रहने वाले अशोक और बलवीर नाम के दो युवकों के साथ एक अपचारी साथी को हिरासत में लिया था.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोपी गिरफ्तार
सतीश शर्मा
  • उदयपुर ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

उदयपुर जिले के पाटिया थाना इलाके में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 26 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गमेती फला बलीचा गांव में एक अज्ञात लड़के का शव मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक की शिनाख्त डूंगरपुर निवासी लोकेश के रूप हुई थी. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मौके पर मिले साक्ष्य और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने डूंगरपुर जिले के ही रहने वाले अशोक और बलवीर नाम के दो युवकों के साथ एक अपचारी साथी को हिरासत में लिया था. पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने लोकेश की हत्या करना कबूल कर लिया. 

प्रेमिका के सामने प्रेमी की हत्या

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अशोक नाबालिक लड़की को अपने घर लाया था. लेकिन आपसी समझाइश के बाद उसे घर भेज दिया था. इसके बाद उस लड़की के साथ लोकेश का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इस बात को लेकर अशोक और लोकेश के बीच विवाद हो गया था. इसी का बदला लेने के लिए अशोक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोकेश की हत्या की योजना बनाई और मौका देख उसे अंजाम दे दिया. 

Advertisement

आरोपियों ने बताया कि अश्विन, बलबीर और लोकेश आपस में एक-दूसरे को जानते थे क्योंकि एक ही गांव के थे. करीब 1 साल पहले एक नाबालिग लड़की से अश्विन का अफेयर चल रहा था. एक दिन दोनों को ग्रामीणों ने एक साथ देख लिया था. इसके बाद अनबन हुई और परिजनों की समझाइश पर नाबालिग ने अश्विन से मिलना बंद कर दिया था. कुछ समय बाद अश्विन को जानकारी मिली कि नाबालिग का अफेयर उसी के गांव के लोकेश से चल रहा है. उसने अपने भाई बलबीर और एक नाबालिग लड़के के साथ मिलकर नाबालिग लड़की और लोकेश को सबक सिखाने की योजना बनाई.

पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

लोकेश 24 अप्रैल को डूंगरपुर से अपनी मौसी के यहां उदयपुर आया था. इस दौरान नाबालिग भी यहां आई हुई थी. अश्विन और बलबीर दोनों की जानकारी जुटाई और दोस्ती के बहाने लोकेश को घर से बाहर बुलाया. इसी दौरान आरोपियों ने नाबालिग का भी घर से अपहरण कर लिया था. गर्लफ्रेंड के सामने ही लोकेश को मारेंगे. इसके बाद गांव के बाहर ले जाकर लोकेश को लोहे की रॉड  से पीटा और भारी पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. इस दौरान नाबालिग लड़की भी वहीं मौजूद थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement