Advertisement

राजस्थान में खड़ी पिकअप वैन के पीछे से घुसी कार, 10 साल का मासूम घायल, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

बाड़मेर में तेज रफ्तार कार ने एक मासूम को टक्कर मार दी. इसके बाद कार आगे खड़ी पिकअप वैन से टकरा गई. हादसे में नाबालिग और कार चालक दोनों घायल हो गया. कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, घायल नाबालिग का पांव फैक्चर हो गया और वह बेसुध हालत में हैं. उसका इलाज बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में तेज रफ्तार कार ने एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार आगे खड़ी पिकअप को जबरदस्त टक्कर मार दी. कार बिजली के पोल से टकराकर कार रुक गई. इस हादसे में कार चालक और मासूम घायल हो गया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए.

Advertisement

घटना गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास की है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब 11 बजे का 10 साल का नरेश और उसका भाई सुरेश (12) अपनी दादी पप्पू देवी के साथ सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था. दोनों सड़क किनारे आगे चल रहे थे और दादी पीछे चल रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार को देखकर एक भाई भाग गया.

ये भी पढ़ें- जोधपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन को मारी टक्कर, हादसे का CCTV वायरल

पिकअप वैन के पीछे से घुसी कार

मगर, छोटा भाई कुछ समझ पाता इतने में कार ने नरेश को टक्कर मार दी. इसके बाद खड़ी पिकअप वैन के पीछे से कार घुस गई. इससे वैन साफ कर रहे पिकअप चालक गिर गया. हालांकि, उसे हल्की चोट आई है. इस हादसे में नरेश और कार चालक दोनों घायल हो गया. कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement

नाबालिग का हुआ है एक पांव फैक्चर

वहीं, घायल नरेश का पांव फैक्चर हो गया और वह बेसुध हालत में हैं. उसका इलाज बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए. हादसे को लेकर अभी पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. 

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरजाराम चौधरी ने बताया कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मगर, किसी पक्ष की ओर से पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement