
राजस्थान के दौसा की एसपी वंदिता राणा (IPS Vandita rana) का सिरोही तबादला हो गया. इसके बाद आज दौसा के कोतवाली थाने में आईपीएस वंदिता राणा का स्वागत किया गया. इसके बाद साफा बांधकर उन्हें घोड़ी पर बैठाया. इसके बाद शहर में करीब 4 किलोमीटर तक विदाई जुलूस निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व आम लोग शामिल हुए.
बता दें कि दौसा जिला साल 1991 में बना था. इसके बाद से अब तक 34 एसपी दौसा में नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन आज दौसा में ऐसा नजारा दिखाई दिया, जो पहले कभी नहीं दिखा. दौसा में एसपी की विदाई पर शहर में जुलूस निकाला गया.
यहां देखें वीडियो
यह जुलूस दौसा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP office) पर जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पुष्प गुच्छ, फूल मालाएं भेंटकर आईपीएस वंदिता (IPS Vandita rana) का स्वागत किया गया. इसके साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. जुलूस में शामिल पुलिसकर्मियों ने बैंडबाजे की धुनों पर आईपीएस अफसर को विदाई दी.
इस दौरान एक महिला भी एसपी का स्वागत करने आ गई. महिला ने कहा कि मेरी बेटी किरण बेदी से कम नहीं है. इन्होंने अपराधियों का खात्मा कर दिया. वंदिता राणा का सिरोही जिले में एसपी के रूप में तबादला हो गया है. अब दौसा में आईपीएस रंजीता शर्मा (IPS Ranjita Sharma) पुलिस अधीक्षक होंगी.
यह भी पढ़ें: जस्टिस चंद्रचूड़ ने CJI यूयू ललित को ऐसे दी विदाई, उनके तमाम फैसलों को किया याद
बातचीत के दौरान भावुक नजर आईं आईपीएस अफसर वंदिता राणा
वंदिता राणा ने बातचीत के दौरान भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल छोटा रहा है, लेकिन पुलिस परिवार का प्यार, अपनत्व और सहयोग हमेशा मिला है. चुनाव जैसी बड़ी चुनौती को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में पुलिस परिवार के साथ-साथ दौसा जिले की आम जनता का भी सहयोग रहा है.