Advertisement

वसुंधरा राजे स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं लेकिन प्रचार से दूरी क्यों? राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने बताई वजह

राजस्थान उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी शामिल किया है. वसुंधरा अब तक प्रचार के मैदान में नजर नहीं आई हैं. इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है. अब राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का बयान आया है.

वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

राजस्थान विधानसभा की सात रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों में कुल 69 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस, दोनों के लिए किला बचाने और किला फतह करने की इस लड़ाई में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया चर्चा का केंद्र बन गई हैं.

बीजेपी ने उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया को जगह दी है लेकिन वह बस लिस्ट तक ही सीमित होकर रह गई हैं, प्रचार के लिए अब तक मैदान में नहीं नजर आईं. इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है. चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे की भूमिका क्या होगी, क्या पूर्व सीएम की सियासत अब नेपथ्य की ओर है?

Advertisement

वसुंधरा को लेकर कयासों पर अब बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का बयान आया है. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि झूठ नहीं बोलता हूं. बीजेपी का महामंत्री हूं और वसुंधरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पद के लिहाज से मुझसे ऊपर हैं. चुनाव प्रचार के लिए जब खुद मैं ही नहीं जा रहा हूं तो मुझसे सीनियर कैसे जाएगा?

राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव छोटा चुनाव होता है, वसुंधरा जी बड़ी नेता हैं. उपचुनाव क्षेत्रीय चुनाव होता है और वसुंधरा राजे राष्ट्रीय नेता हैं. राजस्थान बीजेपी के प्रभारी ने यह भी कहा कि किस नेता को किस भूमिका में रखना है, इसे लेकर फैसला हमारा शीर्ष नेतृत्व लेता है. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी हमें जरूरत पड़ती है, हम वसुंधरा राजे से सलाह लेते हैं. राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के बयान को सूबे की सियासत में वसुंधरा युग के अवसान से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

राजस्थान बीजेपी के नेता भले ही खुलकर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हों, प्रदेश प्रभारी ने इशारों-इशारों में ही यह बता दिया है कि अब वसुंधरा राजे की भूमिका मार्गदर्शक की होकर रह गई है. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल वसुंधरा प्रचार के मैदान में नजर नहीं आई हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में सभी सात सीटें जीतेंगे, बीजेपी से जनता पूछेगी सवाल: सचिन पायलट

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी जैसे नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वसुंधरा की प्रचार से दूरी चर्चा का विषय बन गई. इसे लेकर सवालों पर बीजेपी के नेता बार-बार यही कहते आए हैं कि बस वह अब आने वाली हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी हाल ही में यह कहा था कि वसुंधरा राजे की चुनावी रैली का कार्यक्रम जल्द बनेगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: दौसा उपचुनाव में जनता किसको देगी वोट...कांग्रेस या बीजेपी कौन सी पार्टी मारेगी बाजी?

बता दें कि राजस्थान चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनाए गए थे. भजन के हाथ सरकार की कमान जाने के बाद से ही वसुंधरा राजे बीजेपी की बैठकों से भी दूरी बनाए हुए हैं. बीजेपी कोर कमेटी का सदस्य होने के बावजूद वसुंधरा पार्टी की बैठकों में शामिल होने से परहेज करती आ रही हैं. हालिया हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी उनका नाम था लेकिन उनकी एक भी चुनावी रैली नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement