Advertisement

'गोलियों की तड़तड़ाहट सुन बच्चों को बचाने भागी...', आंतकी हमले को याद कर फफक पड़ीं फरहा खान, कश्मीर से लाई गईं जयपुर

Jaipur News: जैसे ही फायरिंग हुई तो उसके पति तबरेज को सबसे पहले गोली लगी और खून से लथपथ होकर वो नीचे गिर पड़े. तभी आंतकियों ने उसके बच्चों पर फायरिंग करना शुरू किया तो वह अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करते हुए ले जाने लगींं, तभी एक गोली कंधे पर आ लगी.

फरहा खान, आतंकी हमले की पीड़िता. फरहा खान, आतंकी हमले की पीड़िता.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

राजस्थान के जयपुर से कश्मीर घूमने गए एक दंपती को अनंतनाग में हुए आंतकी हमले का खौफनाक मंजर आज भी डरा रहा है. हमले में घायल हुई फरहा खान को कश्मीर से जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन अब भी दास्तां को बयां करते हुए फरहा फफक-कर रो पड़ती है. हालांकि, फरहा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही गंभीर घायल पति के लिए भावुक अपील भी की है. 

Advertisement

आंतकी हमले को लेकर जयपुर की फरहा खान ने बताया, होटल में उस समय मंजर काफी खौफनाक और डरावना था. जैसे ही फायरिंग हुई तो उसके पति तबरेज को सबसे पहले गोली लगी और खून से लथपथ होकर वो नीचे गिर पड़े. तभी आंतकियों ने उसके बच्चों पर फायरिंग करना शुरू किया तो वह अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करते हुए ले जाने लगींं, तभी एक गोली कंधे पर आ लगी. इसके बाद लहूलुहान वो भी नीचे गिर गई. 

हमले के बाद फरहा के पति तबरेज खान को कश्मीर से चेन्नई ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, फरहा खान को इलाज के बाद जयपुर शिफ्ट किया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. 

इससे पहले फरहा खान ने कहा, हमले के बाद सेना और पुलिस के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य ने काफी मदद की है, लेकिन फरहा की अपील है कि आतंकी हमले में उनके पति की एक आंख जा चुकी है. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों उनके पति की मदद के लिए को आगे आएं ताकि उनकी आंखों की रोशनी वापस लौट सके. 

Advertisement

गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टी में फरहा और तबरेज खान अपने बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. इसके लिए पहलगाम के एक होटल में रूम बुक कर अपने यात्रा पर निकल गए. पूरे दिन घूमने के बाद रात को पति-पत्नी होटल खाना खाने लगे और बच्चे बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज गूंजने लगी. हालांकि, एक बार लगा जैसे कोई तारों के टकराने से करंट की होगी, लेकिन तभी पता चला आतंकी हमला हो गया है तो अपने बच्चों को बचाने पति-पत्नी दौड़ पड़े. तभी तबरेज के साथ फरहा आंतकियों की फायरिंग की चपेट में आ गए. तबरेज को जहां आंखों में गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं फरहा के कंधे के पास गोली लग गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement