Advertisement

Video: 8 बार पलटी Bolero, उसी गाड़ी में सवार लोगों ने बाहर निकलकर कहा- चाय पिला दो

नागौर में बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर 8 बार पलटकर होंडा एजेंसी के गेट से टकराई, लेकिन चमत्कारिक रूप से सभी सवार सुरक्षित रहे. हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बोलेरो में सवारों ने सुरक्षित बाहर निकलकर एजेंसी में चाय मांगी. घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
केशाराम गढ़वार
  • नागौर,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

राजस्थान के नागौर में बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर (Bolero) अनियंत्रित होकर 8 बार पलटी, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी सवार को खरोंच तक नहीं आई. हादसा होंडा एजेंसी के पास हुआ, जहां गाड़ी गेट से टकराकर रुकी. सवार 5 लोग सुरक्षित बाहर निकलकर एजेंसी पहुंचे और चाय मांगी. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

दरअसल, यह पूरा हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बोलेरो कैंपर नागौर से बीकानेर जा रही थी. इस दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह बोलेरो कैंपर बेकाबू हो गई और पलटने लगी. पलटते समय गाड़ी नागौर में होंडा एजेंसी के गेट पर पलट गई, जिससे गेट टूट गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नागौर: रिटायर्ड टीचर ने भरा 2 करोड़ का मायरा, 1 करोड़ कैश, गोल्ड ज्वेलरी के साथ प्लॉट भी दिया

कैंपर आठवीं बार गेट पर पलटी और रुकी. इस दौरान एक यात्री कूद गया. इस हादसे में कैंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में अंदर मौजूद लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद बहुत कम थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह वाकई चमत्कार था. होंडा एजेंसी के गेट पर पलटी कैंपर में एक यात्री पहले ही कूद गया था. 

देखें वीडियो...

सुरक्षित बाहर निकलकर एजेंसी पहुंचे और चाय मांगी

सबसे पहले वह उठकर एजेंसी की ओर बढ़ा. इसके बाद चार और लोगों ने एक-एक करके बोलेरो कैंपर को बाहर निकाला. एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं आई और अंदर आते ही उसने चाय मांगी. वहीं, लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार कैंपर के आठ बार पलटने के बावजूद किसी को खरोंच तक नहीं आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement