Advertisement

VIDEO: सीकर-जयपुर नेशनल हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Rajasthan: सीकर-जयपुर नेशनल हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई. हादसा कार में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. जैसे ही कार में आग लगी, ड्राइवर उसे साइड में लगाकर बाहर कूद गया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. 30 मिनट बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया.

आग में जलती कार. आग में जलती कार.
aajtak.in
  • सीकर,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

राजस्थान के सीकर-जयपुर नेशनल हाइवे पर चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते ही आग इतनी बढ़ी कि पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया. ऐसे में ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. बड़ी मुश्किल से गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लाडपुर गांव के रहने वाले सीताराम सीकर से जयपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रानोली थाना इलाके में पलसाना बायपास पर अचानक उनकी गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ. फिर गाड़ी के अगले हिस्से में आग लग गई. मौका देखकर उन्होंने पहले तो गाड़ी को साइड में लगाया. फिर तुरंत गाड़ी से बाहर कूद गए.

उन्होंने फौरन रानोली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया. 30 मिनट बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन गाड़ी काफी हद तक जल गई.

दंपत्ति ने जलती कार से कूदकर बचाई जान

इससे पहले बांसवाड़ा जिले में चलती कार में अचानक से आग लग गई थीं. आग की लपटें देख कार में सवार दंपती ने कूदकर अपनी जान बचाई. यह मामला सल्लोपाट थाना क्षेत्र का था. कार में लगी आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी.

Advertisement

(सीकर से सुशील कुमार जोशी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement