Advertisement

राजस्थान के सिरोही में उफान पर नदी, तेज बहाव में बह गया ट्रैक्टर, वीडियो वायरल

सिरोही से एक वीडियो वायरल हुआ. जहां पुलिया से नदी को पार करने के चक्कर में एक ट्रैक्टर नदी में बह गया. ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जा बचाई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अजमेर डिपो से भीनमाल की तरफ रहा था. गोल गांव के पास नदी के तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर पलट गया.

नदी को पार करने के चक्कर में पानी में बह गया ट्रैक्टर नदी को पार करने के चक्कर में पानी में बह गया ट्रैक्टर
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

राजस्थान के सिरोही जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां नदी को पार करने के चक्कर में एक ट्रैक्टर तेज बहाव में बह गया. बता दें, राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद गुरुवार को पश्चिमी हिस्से में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर और सिरोही में मानसून की एंट्री के साथ ही जमकर बारिश शुरू हो गई. शहर के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आने वाले 10 दिन तक जबरदस्त बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 

Advertisement

इस बीच सिरोही से एक वीडियो वायरल हुआ. जहां पुलिया से नदी को पार करने के चक्कर में एक ट्रैक्टर नदी में बह गया. ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जा बचाई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अजमेर डिपो से भीनमाल की तरफ रहा था. गोल गांव के पास नदी के तेज बहाव के बीच उसने ट्रैक्टर को पार करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया.

नदी को पार करने के चक्कर में पानी में गिरा ट्रैक्टर

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो ट्रैक्टर और एक बाइक सवार तेज बहाव के बीच पुलिया से नदी को पार कराने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव मे रपट कर पलट जाता है. चालक और साथी तुरंत ही नदी में कूदकर अपनी जान बचाते हैं. गनीमत यह रही कि दोनों की जान बच गई. मौके पर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

Advertisement

ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ने कूदकर बचाई जान

वहीं, पाली में सबसे ज्यादा बारिश मारवाड़ जंक्शन में हुई है. यहां बाजार में चारों ओर पानी भर गया. लगभग आधे फीट तक पानी सड़कों पर भरा रहा. मारवाड़ जंक्शन से आउवा की तरफ जाने वाले एचपी रोड के पास जलभराव हो गया. एक युवक ने पानी के बीच से बाइक निकालने की कोशिश की तो वह बाइक सहित नदी में बह गया. युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement