
राजस्थान के हनुमानगढ़ में युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवक गांव में कबूतर पकड़ने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, मामला हनुमानगढ़ के 2KNJ गांव का है. यहां एक युवक दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. गांववालों के मुताबिक, गांव में आए दिन चोरी की घटना हो रही है. आसपास के गांव के नशेड़ी युवक कबूतर पकड़ने के बहाने गांव में आते हैं. फिर लोगों के घरों में घुसकर चोरी करते हैं. इस दौरान आज उन्होंने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अपने साथ लेकर गई.
गांव में अपनी गस्त बढ़ाएं या एक पुलिस चौकी बनाएं- ग्रामीण
इस दौरान एक ग्रामीण रामलाल ने पुलिस से मांग कि है की पुलिस गांव में अपनी गश्ती बढ़ाएं या एक पुलिस चौकी बनाएं. गांववाले सुबह ही काम करने के लिए खेतों में चले जाते हैं या अपने-अपने काम पर निकल जाते हैं. इसका फायदा उठाकर चोर घटना को अंजाम देते है. इस कारण काम के समय उन्हें हमेशा घर में चोरी का डर बना रहता है.
आरोपी युवक ने कहा कि वह अपना कबूतर पकड़ने वहां आया था. वहीं, वहां मौजूद लोगों में से किसी ने आरोपी को पीटते हुए वीडियो बना लिया. फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.