Advertisement

छात्राओं की DP के स्क्रीनशॉट लेता था... RTU प्रोफेसर के मोबाइल से खुले कई राज

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार पर रोज नए-नए आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर छात्राओं को अपनी मोबाइल डीपी पर अच्छे फोटो लगाने की सलाह देता था. इसके अलावा प्रोफेसर बिचौलियों के जरिए स्टूडेंट को झांसे में लेने के लिए ब्लैकमेल करता था. साथ ही महंगे गिफ्ट देने का लालच भी देता था.

एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के मोबाइल फोन में मिले छात्राओं के फोटो एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के मोबाइल फोन में मिले छात्राओं के फोटो
संजय वर्मा
  • कोटा,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार पर रोज नए-नए आरोप लग रहे हैं बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर छात्राओं के मोबाइल डीपी के फोटो अपने मोबाइल में रखता था.  प्रोफेसर गिरीश परमार स्टूडेंट्स को व्हाट्सएप पर अपनी डीपी में फूल पत्तियों की जगह अच्छी फोटो लगाने की सलाह देता था. फिर डीपी से छात्राओं के फोटो के स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लेता था. SIT ने प्रोफेसर गिरीश परमार का मोबाइल जब्त किया था. जांच के दौरान उसके मोबाइल से कई स्टूडेंट्स के डीपी के स्क्रीन शॉट मिले हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरटीयू का प्रोफेसर बिचौलियों के जरिए स्टूडेंट को झांसे में लेने के लिए ब्लैकमेल करता था. साथ ही महंगे गिफ्ट देने का लालच भी देता था. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि परमार पेपर सेट कराने का काम भी अपने चहेते छात्र से करता था. कॉपियों की जांच के अलावा अंकों में भी हेराफेरी भी की जाती थी.  इस मामले से जुड़े सारे तथ्य  कुलपति को बता दिए गए. इसी आधार पर उन्होंने गिरीश परमार को सस्पेंड किया. साथ ही गिरफ्तार छात्र अर्पित का भी निष्कासन किया है. 

परमार के खिलाफ पहले से दो एफआईआर दर्ज है. अब एक और एफआईआर दर्ज की गई है. जो मोदी  इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक छात्रा ने  दर्ज कराया है. इसकी जांच भी SIT करेगी. युवती का आरोप है कि उसे पास करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी. साथ ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास भी किया था. इससे पहले दादाबाड़ी थाने में 2 मामले दर्ज हुए थे यह दोनों आरटीयू की छात्राओं ने दर्ज करवाए थे और अब यह मामला आरके पुरम थाने में दर्ज हुआ है.

Advertisement

बता दें,  छात्राओं ने गिरीश परमार पर कम मार्क्स देने, फेल करने, फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डालने के आरोप लगाए थे. बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा ने रिपोर्ट में लिखा था कि पहले एसोसिएट प्रोफेसर ने फेल कर दिया. बाद में बिचौलिए छात्र के माध्यम से वह फिजिकल रिलेशन का दबाव डालने लगा.

इससे परेशान होकर वह सुसाइड करने का मन बनाने लगी थी. जब उसने यह बात दोस्त को बताई तो उसने हिम्मत दिलाई और परिवार वालों को भी इस बारे में जानकारी दी. प्रोफेसर गिरीश परमार व यूनिवर्सिटी के छात्र अर्पित अग्रवाल के बीच बातचीत के ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे.  इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर व स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement