Advertisement

होटल में मिलने गई युवती पर इंस्टाग्राम फ्रेंड की बिगड़ी नीयत... बाथरूम में घुस मोबाइल App से मांगी हेल्प, 15 मिनट में पहुंच गई पुलिस

Jaipur Police: इंस्टाग्राम पर धीरज नामक युवक ने युवती से दोस्ती की और उसे मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के पास टाउन हाउस होटल में ले गया. वहां उसने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कीं. डरकर युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और अपने मोबाइल में डाउनलोड राजकॉप सिटीजन ऐप पर पैनिक बटन दबाया. सूचना मिलते ही पुलिस 15 मिनट में होटल पहुंच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (META AI)
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

राजस्थान पुलिस का राजकॉप सिटीजन ऐप महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. जयपुर में एक बार फिर इस ऐप ने अपनी उपयोगिता दिखाई, जब एक युवती ने मनचले से परेशान होकर इसके जरिए मदद मांगी और महज 15 मिनट में पुलिस ने उसे बचा लिया. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवक ने उसे होटल में ले जाकर अभद्रता की, लेकिन ऐप के 'नीड हेल्प' फीचर ने त्वरित सहायता पहुंचाई.

Advertisement

घटना जयपुर के सदर थाना इलाके की है. इंस्टाग्राम पर धीरज नामक युवक ने युवती से दोस्ती की और उसे मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के पास टाउन हाउस होटल में ले गया. वहां उसने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कीं. डरकर युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और अपने मोबाइल में डाउनलोड राजकॉप सिटीजन ऐप पर पैनिक बटन दबाया. सूचना मिलते ही पुलिस 15 मिनट में होटल पहुंच गई और युवती को सकुशल बाहर निकाला. पुलिस को देखकर धीरज फरार हो गया, लेकिन होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐप की ताकत
SCRB के आईजी शरत कविराज ने बताया, "आपातकालीन सेवा 112 पर अक्सर फोन नहीं लगता या व्यस्त रहता है, जिससे पीड़िता को पूरी बात बताने में देरी होती है. लेकिन राजकॉप सिटीजन ऐप में एक बटन दबाने से पुलिस तक सूचना पहुंच जाती है. इसके बाद पुलिस खुद पीड़िता को कॉल करती है और जोमैटो-स्विग्गी की तर्ज पर तुरंत मदद पहुंचाती है." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब तक 10,000 से ज्यादा मामले ऐप पर दर्ज हुए हैं. हालांकि, ज्यादातर ट्रायल के हैं. यह ऐप महिलाओं को मुसीबत में त्वरित सहायता के साथ ऑनलाइन शिकायत और आपात सेवाएं भी मुहैया कराता है.

एक क्लिक की सुरक्षा
कविराज ने बताया कि ऐप का 'NEED HELP' फीचर महिलाओं और युवतियों के लिए सुरक्षा कवच बन रहा है. यह एक क्लिक पर कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंचाता है, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आती है. इस घटना में युवती ने बाथरूम से मदद मांगी और पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया. यह ऐप न सिर्फ महिला सुरक्षा, बल्कि अपराध रिपोर्टिंग और आपात स्थिति में भी कारगर है.

सियासी और सामाजिक चर्चा
यह घटना राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर बहस को फिर से गरमा सकती है. राजकॉप सिटीजन ऐप की त्वरित प्रतिक्रिया ने जहां पुलिस की सजगता को रेखांकित किया, वहीं यह भी सवाल उठता है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर ऐसी घटनाएँ क्यों बढ़ रही हैं. पुलिस अब फरार आरोपी धीरज की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement