Advertisement

पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, सास ने किया सनसनीखेज खुलासा

राजस्थान के अलवर जिले में पत्नी और देवर ने मिलकर अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी. गंडूरा गांव में हुई इस वारदात का खुलासा मृतक की मां ने किया और एफआईआर दर्ज कराई. हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गंडूरा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, लेकिन जब मृतक की मां ने पुलिस को सच्चाई बताई, तो मामला हत्या का निकला. मां ने अपने छोटे बेटे और बहू पर बड़े बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक सुगन सिंह की मां रामवती ने बताया कि सुगन सिंह ने 2021 में पूजा से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद जब पूजा घर आई तो वह अपने देवर पुष्पेंद्र के करीब आ गई. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए, जिसकी जानकारी जब सुगन को हुई, तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. सुगन आए दिन पत्नी पूजा को टोका करता था और देवर पुष्पेंद्र से दूर रहने के लिए कहता था.

अवैध संबंधों की चर्चा पूरे गांव में

मगर, दोनों उसे रास्ते से हटाना चाहते थे. कई बार सुगन के साथ मारपीट भी की गई. पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश हुई थी, लेकिन वह बच गया. इसी बीच गुरुवार को पूजा और पुष्पेंद्र ने मिलकर सुगन सिंह की हत्या कर दी. हत्या के बाद से दोनों फरार हैं. घटना के बाद मृतक की मां रामवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि पूजा और पुष्पेंद्र के अवैध संबंधों की चर्चा पूरे गांव में थी. आए दिन घर में विवाद होता था, जिससे सुगन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.

Advertisement

पुलिस की जांच और अगली कार्रवाई

बड़ौदामेव थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी पत्नी पूजा और देवर पुष्पेंद्र की तलाश की जा रही है. यह पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement