Advertisement

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया पति का कत्ल, हत्या को हादसा दिखाने के लिए रची साजिश

राजस्थान के दौसा में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और दोनों ने साजिश रचकर इसे हादसे की शक्ल देने की कोशिश की. हालांकि दोनों की ये चालाकी काम नहीं आई है और मोबाइल ने सारा भेद खोल दिया. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
संदीप मीणा
  • दौसा,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

राजस्थान के दौसा में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया. इतनी ही नहीं दोनों ने मिलकर हत्या को हादसा दिखाने के लिए एक बड़ी साजिश भी रच दी. हत्या की योजना ऐसे तैयार की गई जिससे पुलिस को ये सड़क हादसा लगे.

हालांकि महिला और उसके प्रेमी की चालाकी काम नहीं आई और हत्या के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल दौसा जिले के जेलमपुरा गांव में मुरारी लाल और केसंता पति-पत्नी के रूप में रहते थे. इसी बीच केसंता की मुलाकात बाबूलाल मीणा से हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया.

Advertisement

पत्नी और प्रेमी की चालाकी नहीं आई काम

पत्नी केसंता इसके बाद अपने पति को धोखा देने लगी और प्रेमी के साथ उसके अवैध संबंध हो गए. इसके बाद केसंता और प्रेमी बाबूलाल साथ रहना चाहते थे लेकिन उसका पति मुरारी लाल बेरवा इसमें बाधक बन रहा था.

प्यार में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने हत्या की योजना बनाई और अपने पति को काम धंधे के लिए खलासी की नौकरी दिलवाई. महिला ने अपने पति को प्रेमी और ट्रक चालक बाबूलाल के ट्रक पर ही खलासी का काम करने के लिए भेज दिया.

शराब पिलाकर कर दी हत्या

20 मई की रात को ट्रक चालक बाबूलाल मीना और खलासी मुरारी लाल बेरवा असम से दौसा आ रहे थे, इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव के समीप नेशनल हाइवे के किनारे ट्रक को रोक दिया. इसके बाद बाबूलान ने खलासी मुरारी लाल बैरवा को पहले शराब पिलाई और फिर उस पर ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी.

Advertisement

21 मई की सुबह जब हाइवे किनारे सिर कुचली हुई लाश मिली तो हड़कंप मच गया. हाइवे के किनारे शव मिलने के कारण इसे सड़क दुर्घटना मानकर जांच की जा रही थी. हालांकि पुलिस को हत्या की भी आशंका थी जिसके बाद दौसा की एसपी रंजीता शर्मा ने पूरे मामले की जांच मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा को सौंपी.

मोबाइल फोन से खुली पोल

पुलिस ने जब मृतक मुरारी लाल बेरवा की पत्नी से उनकी मौत को लेकर सवाल पूछे और उसका मोबाइल चेक किया तो शक बढ़ गया. आरोपी बाबू लाल ने मुरारी की मौत के बाद उसकी पत्नी को टैक्स्ट मैसेज के जरिए हत्या की जानकारी दी थी. मुरारी लाल बेरवा की हत्या के संबंध में जब पुलिस को पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ भी सबूत मिले तो पुलिस ने केसंता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement