Advertisement

धौलपुर: पति के मौसेरे भाई से था अफेयर, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

धौलपुर में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने साजिश के तहत पति को सब्जी लेने के लिए बाजार भेजा और अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवा दी. पत्नी के मृतक के मौसेरे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने अपने पति को जमकर शराब पिलाई फिर उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्थरों से कुचलकर उसके पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के बाद मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

इस मामले पर मनियां थाने के एसएचओ नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक जुलाई 2024 को एक युवक की डेड बॉडी पत्थरों से कुचली हुई एनएच 44 पर एमबी गार्डन के सामने एक खेत में पड़ी मिली थी. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान 25 वर्षीय सुक्खन सिंह पुत्र जानकी प्रसाद कुशवाह निवासी उदई का पुरा थाना मनिया के तौर में हुई. मृतक के पिता जानकी प्रसाद ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनका पुत्र सुक्खन सिंह 30 जून की दोपहर को गांव से मनियां कस्बे में घरेलू सामान लेने गया था. जब बेटा घर नहीं लौटा तो उसकी आस-पास के इलाको में तलाश गई पर उसका कहीं पता नहीं चला. 

Advertisement

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतार मौत के घाट

इसके बाद एक जुलाई 2024 को एमबी गार्डन के सामने एक खेत की बाउंड्री के पास उसकी डेड बॉडी संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली थी. एसएचओ शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता जानकी प्रसाद ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटे पत्नी सुनीता से मनोज और वीरेंद्र नाम के युवक फोन पर बातचीत करते थे और उनका घर पर भी आना जाना था. सुक्खन ने सुनीता को मनोज व वीरेंद्र से फोन पर बात और घर उनके रोक लगाने के लिए कहा था. इसके बाद आरोपियों ने सुक्खन के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी. 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक सुक्खन सिंह की पत्नी 20 वर्षीय सुनीता का मृतक के मौसी के लड़के 19 वर्षीय पंकज पुत्र संजय उर्फ सन्जु कुशवाह निवासी अधन्नपुर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी पंकज ने पुलिस को बताया कि साजिश के तहत उन्होंने 30 जून को सुक्खन को सब्जी लेने के लिए मनियां कस्बे में भेजा था. साथ ही अपने प्रेमी पंकज को शराब पार्टी के लिए पांच सौ रुपये भी दिए थे. सुनीता ने अपने पति सुक्खन के घर से निकलते प्रेमी पंकज को सूचना दी. इसके बाद पकंज और उसके दोस्त सत्यवीर ने शराब के पव्वे खरीदे. 

Advertisement

पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार 

इसके बाद उन्होंने सुक्खन से मुलाकात की और तीनों एनएच 44 पर एमबी गार्डन के सामने एक खेत की बाउंड्री के पास पहुंचे. वहां तीनों ने बैठकर शराब पी. जब सुक्खन सिंह को नशा हो गया तो पंकज ने उसे जमीन पर पटक दिया फिर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. एसएचओ शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में मुख्य पंकज कुशवाह और उसकी प्रेमिका सुनीता पत्नी सुक्खन सिंह के साथ 18 वर्षीय सत्यवीर पुत्र मोहन सिंह कुशवाह निवासी अधन्नपुर को गिरफ्तार कर लिया हैं. पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement