Advertisement

घर जमाई नहीं बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या, बेटे ने भी दिया पिता को मारने में साथ

Jodhpur News: शैतानराम का ससुराल आधा किलोमीटर की दूरी पर ही है. उसकी पत्नी का कोई भाई नहीं है. वह अपने पति को घर जमाई बनाकर पीहर (मायके) में रखना चाहती थी. इसी विवाद के चलते महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

इमरती देवी, पुत्र मनीष और दोस्त कैलाश. इमरती देवी, पुत्र मनीष और दोस्त कैलाश.
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

Rajasthan News: जोधपुर जिले के एकलखोरी स्थित शिवनगर गांव में घर जमाई नहीं बनने से नाराज पत्नी ने पति की हत्या कर दी. इस वारदात में महिला के पुत्र और उसके दोस्त के भी साथ दिया. घर से 500 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे टूटे हाथ-पांव और गर्दन पर गंभीर चोट लगा हुआ शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 

Advertisement

जोधपुर ग्रामीण एएसपी नवाब खां ने बताया, ओसिया थाना इलाके के शिव नगर गांव में महिला इमरती देवी ने अपने पुत्र मनीष के साथ पति शैतानराम विश्नोई (40) पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया था. इसमें मनीष के दोस्त कैलाश खीचड़ ने भी साथ दिया था. हमले में शैतानराम के हाथ पांव टूट गए. वहीं, गर्दन पर गंभीर चोट आने से उसे सड़क के किनारे अधमरा छोड़कर तीनों चले गए थे. गुरुवार सुबह उजाला होने पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा तब पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर एसएचओ राजूराम मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. 

ओसियां थाना अधिकारी राजूराम ने बताया कि शैताननाम का ससुराल घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर है और साला नहीं है. शैतान राम के पांच और भाई हैं. वहीं, प्रत्येक भाई के हिस्से में पांच-पांच बीघा जमीन आती है. जबकि पत्नी इमरती के भाई नहीं होने के कारण उसके हिस्से में लगभग 20 बीघा जमीन आती है. पति शैतानराम को पत्नी इमरती देवी अपने पीहर में घर जमाई बनाकर रखना चाहती थी. मगर शैतानराम ने मना कर दिया. 

Advertisement

पति-पत्नी दोनों को साथ रखने के लिए शौतानराम और इमरती के पीहर पक्ष के अलावा गांव के बड़े बुजुर्ग लोगों की उपस्थिति में कई बार समझौता हुआ. मगर कोई नतीजा नहीं निकला. शैतानराम नशे का आदी था. बेटे ने कुछ महीने पहले पति को जोधपुर के नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवा रखा था. 

पुलिस ने जांच के बाद मृतक शौतानराम के पुत्र मनीष, पत्नी इमरती देवी और पुत्र के दोस्त मनीष खीचड़ को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है. साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement