Advertisement

बीवी का चल रहा था अफेयर, चोरी छिपे बॉयफ्रेंड के पास जाती थी... फिर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

राजस्थान में बारां जिले में डबल मर्डर कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के पति गणेश मेवाड़ा ने इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. उसने अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग के कारण खौफनाक कदम उठाया.

बीवी का चल रहा था अफेयर. (Photo: AI) बीवी का चल रहा था अफेयर. (Photo: AI)
राम प्रसाद मेहता
  • बारां,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

Rajasthan News: बारां जिले के अंता क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात डबल मर्डर की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला के पति ने ही अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी की हत्या की.

बारां पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी गणेश मेवाड़ा ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. एक साल से पत्नी रिंकी का कोटा के रहने वाले गौरव हाड़ा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गौरव की रिश्तेदारी धाकड़खेडी गांव में थी. इसके चलते वो अक्सर आता-जाता रहता था. रिंकी और गौरव दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे. गणेश ने बताया कि रिंकी झूठ बोलकर गौरव से मिलने कोटा जाती थी.

Advertisement

आरोपी गणेश ने कहा कि गौरव कुछ दिन से लगातार मुझे धमकी दे रहा था कि रिंकी को साथ रखूंगा. वह मुझसे प्यार करती है. यह बात गणेश को अखर रही थी. 1 जनवरी को गौरव ने कॉल करके कहा था कि रिंकी को लेने आ रहा हूं. उस दिन गौरव हाड़ा व उसके तीन साथी बाइक से रात 12 बजे धाकड़खेड़ी आए. गौरव के साथी गांव के बाहर ही रुक गए. गौरव उन्हें कहकर आया था कि जब फोन करूं तो तुम लोग गणेश के घर पर आ जाना.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कर दिए थे शव के टुकड़े... बंगाल में बर्बर हत्याकांड के 7 दोषियों को फांसी की सजा

गणेश ने उस दिन गौरव की हत्या करने का प्लान पहले से ही बना रखा था. गणेश ने गौरव को कॉल कर घर बुलाया कि आपस का मामला है. दोनों बैठकर बात करेंगे. गौरव जब अंदर गया तो गणेश ने धारदार हथियार (कूटिया) से गौरव के सिर पर वार कर दिया. इससे वह अचेत होकर गिर गया.

Advertisement

रिंकी ने गौरव को बचाने का प्रयास किया तो गणेश ने उसकी भी गर्दन व शरीर पर वार किए. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. कुछ देर तक जब गौरव नहीं आया तो उसके तीनों साथी कोटा भाग निकले. यह बात उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बताई.

एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि 2 जनवरी की रात कंट्रोल रूम बारां को सूचना मिली कि धाकड़खेड़ी गांव में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. सूचना पर अंता थानाधिकारी धाकड़खेडी में गणेश मेवाड़ा के घर पहुंचे. वहां देखा तो रिंकी खून से लथपथ पड़ी थी, वहीं पास में एक अज्ञात व्यक्ति भी खून से लथपथ था.

दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कोटा के रहने वाले गौरव हाड़ा के रूप में की गई. अगली सुबह मृतक के भाई ने प्रियांशु हाड़ा ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement