Advertisement

400 CCTV कैमरों के मदद से पुलिस ने ज्वेलर्स कारोबारी से हुई लूट का किया खुलासा, 5 गिरफ्तार

अलवर के खैरथल थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स व्यापारी से पिस्तौल की नोक पर हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान बलजीत, धर्मेंद्र, अनिल, अजय और नितिन के रूप में हुई है. पुलिस ने 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंची है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में खैरथल थाना पुलिस ने ज्वेलर्स कारोबारी से लाखों की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश का संबंध एक बड़ी नामी गैंग से होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस ने 400 सीसी कैमरा की रिकॉर्डिंग को खंगाला. इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और बदमाशों तक पहुंच पाई. 

Advertisement

दरअसल, 11 दिसंबर 2024 की शाम के समय खैरथल स्टेशन के पास बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर ज्वैलर नवीन खंडेलवाल से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. खैरथल पुलिस और जीआरपी थाना पुलिस एक दूसरे के इलाके में यह वारदात होना बता रही थी. लेकिन बाद में खैरथल पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. चार टीमें बनाई गई और चारों टीमों में तैनात पुलिसकर्मियों ने इलाके में लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली. 

ये भी पढ़ें- 17 साल छोटे युवक पर शादीशुदा महिला का आया दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर की हत्या

कई दिनों तक रिकॉर्डिंग चेक करने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली. इस मामले में पुलिस ने बलजीत सिंह उर्फ ​​बल्ली, उमर (24) निवासी तिजारा, धर्मेंद्र उर्फ ​​धारा (24) निवासी इस्माइलपुर, अनिल कुमार (26) निवासी देवनवाड़ा दौसा, अजय कुमार (24) साल निवासी किशनगढ़बास, नितिन उर्फ ​​लालाराम (22) निवासी देवरी दोसा को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक माह के अंदर पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपियों से एक लाख दो हजार रुपए नकद व 300 ग्राम सोने की बालियां व अन्य जेवरात बरामद किए हैं. साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. बलजीत उर्फ ​​बल्ली तिजारा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और लूट व आर्म्स एक्ट समेत कई वारदातों में वांछित चल रहा है. बलजीत के संबंध किसी बड़े गिरोह से हैं. वह उस गिरोह के लिए काम करता है. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दोसा, जयपुर, महेंद्रगढ़, कोटपूतली, बहरोड़ आदि विभिन्न इलाकों में दबिश देकर धरपकड़ को अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement